विश्वास में लेके ट्रेक्टर किराए पर लिया, दिया धोखा, ना किराया दिया ना ट्रेक्टर, दर्ज हुआ 420 का मुकदमा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2022। क्षेत्र में एक जने ने नया ट्रेक्टर लिया और उसी के गांव के दो जनों ने ट्रेक्टर को किराए पर ले लिया। दोनों ने किराया नहीं दिया और ट्रेक्टर भी लौटाने से मना कर दिया तो पार्थी ने थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज करवाया है। सत्तासर निवासी सुखपालसिंह पुत्र मुन्नीराजसिंह राजपूत ने जरिए इस्तागासा मुकदमा दर्ज करवाते हुए इसी गांव के बजरंगसिंह पुत्र भवानीसिंह राजपूत तथा संजू नायक पर आरोप लगाया है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि उसने 30-11-2021 को न्यू हालेण्ड ट्रेक्टर खरीदा व अपने गांव सत्तासर लेकर आया। 2-12-2021 को आरोपी पार्थी के पास आए और कहा कि वे ट्रेक्टर किराए पर चलाने का काम करते है और इस ट्रेक्टर का प्रतिमाह 30 हजार रूपए किराया अदा करेंगे। किराया समय पर अदा करने की बात हुई और पार्थी ने विश्वास कर 2-12-2021 को ट्रेक्टर आरोपियों के सुपुर्द कर दिया। मौके पर धीरदेसर चोटियान रघुवीरसिंह राजपूत भी मौजूद था और आरोपियों ने पहले महिने 20 हजार रूपए अदा किए। उसके बाद एक भी माह किराया अदा नहीं किया और पार्थी ने जब किराया मांगा तो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कह कर एक साथ ही किराया अदा करने का आश्वासन दिया। पार्थी ने 21 अप्रैल 2022 को 4 माह का बकाया किराया 1 लाख रूपए व ट्रेक्टर लौटाने के लिए आरोपियों से कहा तो उन्होंने ट्रेक्टर व किराया दोनों ही देने से मना कर दिया। आरोपियों ने ट्रेक्टर को खुर्द बुर्द करने की धमकी भी दी है। पार्थी ने पुलिस से किराया व ट्रेक्टर बरामद करवा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए 420 का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।