ट्रेक्टर बेचा, ट्रेक्टर तो गया ही आरोपी ने किश्तें भी जमा नहीं करवाई, पीड़ित पहुंचा थाने, 420 का मुकदमा दर्ज करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2022। किसान ने ट्रेक्टर बेचा और उसका ट्रेक्टर तो गया साथ ही आरोपी ने फाइनेंस की किश्तें भी नहीं भरी जिससे त्रस्त होकर थाने पहुंच कर 420 का मुकदमा दर्ज करवाया है। धीरदेसर चोटियान के रघुवीर पुत्र गोरधनसिंह राजपूत ने जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस केा बताया कि उसने अशोक चौधरी पुत्र बीरबलराम जाट निवासी शेखिवास लक्ष्मणगढ़ सीकर को रजिस्ट्रड महिन्द्रा ट्रेक्टर 13-10-20 को 9 लाख 52 हजार में बेचने का इकरारनामा किया। अशोक ने पार्थी को 2 लाख 5 हजार दिए नगदी अदा किए तथा शेष राशि फाईनेंस कंपनी को 9 किश्तों में 83 हजार रूपए प्रतिमाह के हिसाब से कुल 7 लाख 47 हजार रूपए कंपनी में जमा करवाई जानी तय हुई। फाइनेंस कंपनी की बकाया राशि का भुगतान भी आरोपी द्वारा किया जाना तय हुआ। सौदा फाइनल हो जाने पर 100 रूपए के स्टाम्प पेपर पर प्रार्थी व आरोपी के मध्य ईकरारनामा लिखा गया था तथा आरोपी 13-10-2021 को ट्रेक्टर धीरदेसर चोटियान से ले गया। उसके बाद आरोपी ने एक भी रूपया अदा नहीं किया तथा बातचीत करने पर आरोपी ने 15 अप्रैल 2022 तक ट्रेक्टर के किश्तों की राशि का पूरा भुगतान करने की बात कही। 24 अप्रैल को आरोपी से संपर्क किया तो उसने रूपए देने से तथा किश्ते जमा करवाने से साफ इंकार कर दिया और ट्रेक्टर भी आगे बेच कर खुर्द बुर्द करने की बात कही। पार्थी ने 6 किश्तों के चार लाख 98 हजार रूपए व ट्रेक्टर हड़प लेने का आरोप लगाते हुए 420 का मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस से ट्रेक्टर व किश्तों के बकाया रूपए बरामद करवाने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रविन्द्रसिंह के सुपुर्द कर दी है।