बाप बेटों ने दी जातिसूचक गालियां, लज्जा भंग करते हुए जान से मारने की धमकी दी, मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2022। क्षेत्र में खेत व खेत की सींव के लिए आपसी मतभेद बढ़ने की घटनाएं दिनोदिन बढ़ रही है और थाने में मुकदमे दर्ज हो रहें है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बिग्गा निवासी हड़मानाराम पुत्र भंवरलाल मेघवाल ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बाप बेटे व अन्य के खिलाफ आरोप लगाए है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि गांव बिग्गा की रोही में वह 16 अप्रैल सुबह 10 बजे अपने खेत में था और खेत के चारों ओर तार पट्टियों की हुई है। तभी वहां गांव अमृतवासी निवासी आरोपी मानाराम जाट उसके पुत्र हीरालाल व रामेश्वरलाल जाट के साथ छ:- सात अन्य लोग व दो-तीन महिलाएं एक ट्रेक्टर व एक कैम्पर गाड़ी में सवार होकर हाथ में जेई, चौसांगी, फावड़ा लेकर आए। आरोपियों ने मेरे खेत से उत्तरी पूर्वी सीमा को उखाड़ कर कब्जा करते हुए नाजायज रूप से खेत के अंदर घुस आए। मौके पर मेरे काका चुनाराम व माता चंपादेवी, पत्नी राजूदेवी भी आ गए तथा आरोपियों को कब्जा करने से मना करने पर जातिसूचक गालियां दी तथा रोकने का प्रयास किया तो थाप मुक्कों से मारपीट की। आरोपी हीरालाल व रामेश्वरलाल ने पत्नी की लज्जा भंग की तथा महिला आरोपियों ने मेरी मां को पकड़ लिया तथा हम सब को चारों ओर से घेर लिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी जिससे हम डर गए और जान बचाकर दूसरे खेत में बनी ढाणी में आ गए तथा आरोपी मेरे खेत में ही बैठे रहें। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार के सुपुर्द की गई है।