श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक ही समय में तीन मौसम के दर्शन प्रकृति ने क्षेत्र वासियों को करवाए है। मोमासर, उदरासर, सुरजनसर में अच्छी बरसात हुई है वहीं गांव डेलवां में जोरदार बारिश के साथ चने के आकार के कुछ ओले गिरने की बात ग्रामीणों ने बताई है। धीरदेसर, धोलिया व श्रीडूंगरगढ़ में अभी धूलभरी आंधी चल रही है और पीछे बरसात की संभावना भी है। इस मौसम से गांवो में रौनक आ गई है और किसानों के चेहरे खिल गए है। इस बार मानसून के अच्छे रहने के संकेतों के बाद किसानों में खासा उत्साह है और इसका लाभ उठाने बारानी किसानों ने भी खेतों के रूख कर लिया है। तरबूज और खरबूजे की बेलों से कृषि कुओं पर हरियाली छा गयी है। बता देवें नरमा व मूंगफली बिजाई कई किसानों ने कर ली है और कई किसान कर रहें है। मोमासर में पवन सैनी ने बताया कि जिन किसानों ने नींबू व किन्नू के पेड़ लगा रखें है उनके पेड़ो पर नींबू व किन्नू भी लकदक नजर आने लगे है। बता देवें हमारे क्षेत्र में किसान नींबू व किन्नू की भी अच्छी पैदावार लेने लगे है।