तेज हवाओं के साथ क्षेत्र में झमाझम प्रारंभ, देखें फ़ोटो सहित खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक ही समय में तीन मौसम के दर्शन प्रकृति ने क्षेत्र वासियों को करवाए है। मोमासर, उदरासर, सुरजनसर में अच्छी बरसात हुई है वहीं गांव डेलवां में जोरदार बारिश के साथ चने के आकार के कुछ ओले गिरने की बात ग्रामीणों ने बताई है। धीरदेसर, धोलिया व श्रीडूंगरगढ़ में अभी धूलभरी आंधी चल रही है और पीछे बरसात की संभावना भी है। इस मौसम से गांवो में रौनक आ गई है और किसानों के चेहरे खिल गए है। इस बार मानसून के अच्छे रहने के संकेतों के बाद किसानों में खासा उत्साह है और इसका लाभ उठाने बारानी किसानों ने भी खेतों के रूख कर लिया है। तरबूज और खरबूजे की बेलों से कृषि कुओं पर हरियाली छा गयी है। बता देवें नरमा व मूंगफली बिजाई कई किसानों ने कर ली है और कई किसान कर रहें है। मोमासर में पवन सैनी ने बताया कि जिन किसानों ने नींबू व किन्नू के पेड़ लगा रखें है उनके पेड़ो पर नींबू व किन्नू भी लकदक नजर आने लगे है। बता देवें हमारे क्षेत्र में किसान नींबू व किन्नू की भी अच्छी पैदावार लेने लगे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर में अच्छी बरसात से ग्रामीणों को मिली राहत। (फोटो हनुमान डूडी)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में हल्की बूंदाबांदी हुई। (फोटो-दुलदास स्वामी)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धोलिया रोड पर धूलभरी आंधी, दृष्टि सीमा मात्र 6 फुट रही। (फोटो- मुकेश सोनी)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देर शाम के बाद आज पुनः हुई बरसात से खिल गई रोही। (मोमासर सभी फोटो- पवन सैनी)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्वार फली में खूब लगी है फलियां।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में नींबू से लकदक पेड़।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में हुई बरसात।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव डेलवां में जबरदस्त बरसात में चने के आकार के कुछ ओले भी गिरे। (फोटो- महेंद्र डेलू)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव धीरदेसर में तेज आंधी का दौर चल रहा है। (फोटो-प्रवीण बरोटिया )

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर में झमाझम बरसात हुई।