June 24, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2021। ग्रामीण इलाकों में पेयजल के लिए त्रस्त ग्रामीणों को विधायक गिरधारीलाल महिया के प्रयासों से पेयजल किल्लत से राहत मिल रही है। महिया ने एक दर्जन गांवों में राहत कार्य करवाया है व ग्रामीणों से पेयजल के लिए स्वयं फीडबैक ले रहें है। विधायक के निर्देशों पर जलदाय विभाग द्वारा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए बेहतर प्रबंधन के प्रयास किए जा रहें है। गांवों में खराब पड़े ट्यूबवेलों में आवश्यक उपकरण लगाकर ट्यूबवेल दुरस्त किए जा रहें है। महिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गत सात दिनों में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में राणासर, इंदपालसर रायकान, धीरदेसर चोटियान, बापेऊ, कुंतासर, भोजास, शिवधोरा पूनरासर, कोटासर, बीरमसर, लाखनसर, लोडेरा, मोमासर आदि गांवों के ट्यूबवेलों में आवश्यकतानुसार नई मोटर व अन्य उपकरण डालकर पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक के प्रयासों से ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति के कार्य किए जा रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक के प्रयासों से ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति के कार्य किए जा रहें है।