रीट परीक्षा तय समय पर, आरएएस आवेदन की अंतिम तिथि, पीटीईटी के प्रवेश पत्र जारी, बोर्ड परिक्षाओं के लिए आवेदन प्रारम्भ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 सितंबर 2021। रीट परीक्षा अपने तय समय 26 सितंबर को करवाने की बात शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कह दी है तथा 8 सितंबर को होने वाली पीटीईटी परीक्षा के लिए आज प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। आरएएस-2021 भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है तथा जो युवा प्रशासनिक सेवाओं में जाने का सपना देखते है वे आज ही अपना आवेदन करें। आज से 2022 में होने वाली माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है और 27 सितंबर तक बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है। नियमित विद्यार्थियों के लिए फीस 600 रुपए और स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए 650 रुपए बोर्ड ने फीस निर्धारित की है। अगले साल बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होने की संभावना है।