श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जून 2021। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए बड़ा फैसला लेते हुए कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए नया कैडर सृजित करने का निर्णय लिया है। गहलोत ने कुल 10 हजार 453 पदों पर संविदा आधार पर आवश्यक भर्ती की स्वीकृति दे दी है। स्वीकृति के अनुसार शिक्षा विभाग में कुल 9,862 बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक तथा 591 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पद सृजित होंगे। बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक का वेतनमान व वांछित योग्यता सूचना प्रद्योगिकी विभाग में सूचना सहायक के पद के समकक्ष होगी तथा वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान व योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर पद के समकक्ष होगी। गहलोत के इस निर्णय से राजकीय विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा की आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा तथा बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ सहित राज्य भर से कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग कर रहें थे।


