देखें चार घोर समस्याएं, ना फोन उठाते है ना समाधान करते है, पढ़ें क्षेत्र की बड़ी समस्या।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बिजली विभाग राम भरोसे ही छोड़ दिया गया है। यहां क्षेत्र के जनप्रीतिनिधियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है आम नागरिकों की तो होगी कहां? आज क्षेत्र की चार समस्याएं जिससे आहत नागरिक संपर्क पोर्टल पर भी शिकायतें कर चुके है परन्तु नतीजा ढाक के तीन पात ही है। विभाग के रवैये से परेशान नागरिकों का कहना है कि कहां जाएं किससे कहें ना सुनवाई होती है और ना ही काम होता है।

सातलेरा जीएसएस पर सभी ओसीबी मशीनें खराब।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सातलेरा जीएसएस पर 7 ओसीबी मशीनें है और सातों खराब पड़ी है। पिछले 48 घण्टो में कुलजमा 10 घण्टे बिजली आपूर्ति हुई है। इस जीएसएस से जुड़े गांव बिग्गा व सातलेरा के ग्रामीण, किसान, फेक्ट्री संचालक परेशान हो उठें है। सरपंच जसवीर सारण जीएसएस पहुंचे तो अधिकारी फोन नहीं उठाते, जो उठा ले तो संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाते। आज दोपहर सारण ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर बिजली को ओसीबी मशीनों के बिना सीधे ही जुड़वा दिया है। सारण ने कहा कि अगर अब कोई फाल्ट आता है तो नागरिकों को नुकसान भुगतना पड़ेगा और विभाग का इसमें क्या जाएगा.?

कस्बे में आभाड़ी क्षेत्र में गिर गया खंबा, नहीं हो रही सुनवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा बास में अड़ावलिया ट्रांसफार्मर के पास आबादी क्षेत्र में 11 हजार की लाइन का बोझ उठाए खंबा शुक्रवार को गिर गया है। यहां के निवासियों ने बार बार बार विभाग को सूचना दे दी है परन्तु सुनवाई के नाम पर वही ढाक के तीन पात। अब विभागीय कर्मचारी फोन नहीं उठा रहे है और कोई हादसा हो जाने पर कौन जिम्मेदार होगा ये प्रश्न नागरिकों को परेशान कर रहा है।

खड़ा व्यक्ति छू ले ऐसे लटकते तारों से ऊंट ने गवांए प्राण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिजली विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही के लिए बहाने भी हजार मिलेंगे परन्तु इन खामियों का भुगतान आर्थिक नुकसान के साथ नागरिकों को करना पड़ता है। रेलवे स्टेशन से करीब 2 km पश्चिम दिशा में दरगाह से पहले 11 हजार की लाइन को कोई खड़ा व्यक्ति छू जाए इतने नीचे तार लटक रहें है। यहां रोजाना शाम को भ्रमण के लिए आने वाले किशनलाल तेतरवाल, राजेन्द्र सोनी, तोलाराम कूकना व गोपाल ने बताया कि शुक्रवार को यहां एक ऊंट की जान तार की चपेट में आने से चली गई है।

घर के मुहाने लटकते बिजली के तार, खतरे के साए में परिवार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर निवासी सत्यनारायण शर्मा के घर के दरवाजे के आगे 11 हजार की लाइन लटक रही है जो हादसे को खुला निमंत्रण है और पूरा परिवार खतरे के साए में दिन बिता रहे है। विभाग को बार बार आग्रह के बाद शर्मा ने 11 मई, 12 मई, 8 जून को संपर्क पोर्टल पर भी शिकायतें दर्ज करवाई परन्तु नतीजा ढाक के तीन पात। अधिकारी ने माना कि यहां खंबा लगाने की आवश्यकता है के बावजूद कार्य नहीं हो रहा है। सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि यहां करीब 4 घरों के आगे ये लाइन है जिसे शीघ्र ऊंचा किए जाने की आवश्यकता है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 11 हजार की लाइन का खम्बा टूटा अड़ावलिया ट्रांसफार्मर के पास।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर में करीब चार घरों के मुहाने झूलती 11 हजार लाइन, खतरे के साए में परिवार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सातलेरा जीएसएस पर सरपंच जसवीर सारण के साथ ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेलवे स्टेशन से कुछ आगे ही झूलते तार से गवाईं ऊंट ने जान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यहां 11 हजार की लाइन के तार इतने नीचे लटक रहें है कि खड़ा व्यक्ति छू जाए।