श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जून 2021। कस्बे में जमीन विवाद में दो जनें पुलिस थाने में मारपीट को उतारू हो गए व दोनों को पुलिस ने शांतिभंग में जेल में डाल दिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कस्बे के रामचंद्र व रामावतार के बीच जमीन विवाद न्यायालय में लंबित है तथा दोनों के बीच समझाईश का प्रयास किया गया। दोनों ही नहीं माने और आपस मे मारपीट पर उतारू हो गए इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इन्हें आज शाम को न्यायालय में पेश किया जाएगा।