May 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मई 2022। परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़े राजस्थान जीके के और अपडेट करें अपनी तैयारी।

Q.1 कोटा के क्रांतिकारियों ने मेजर बर्टन की हत्या की योजना कहाँ बनायी ?
उत्तर — मधुरैश मंदिर (कोटा में)

Q.2 कोटा के पाॅलिटिकल एजेन्ट की हत्या कब की गयी ?
उत्तर — 15 अक्टुबर 1857

Q.3 कोटा के विद्रोह के समय वहाँ का शासक कौन था ?
उत्तर — रामसिंह II

Q.4 कोटा के महाराव को कोटा दुर्ग में नजरबंद करवा दिया था, जिनको किसके सहयोग से मार्च 1858 को आजाद करवाया ?
उत्तर —मदनपाल (करौली)

Q.5 राजपूताने में फांसी पाने वाला 1857 की क्रांति में एकमात्र मुस्लिम क्रांतिकारी कौन था ?
उत्तर — मेहराब खाँ

Q.6 किस छावनी के विद्राहियों ने ‘चलो दिल्ली मारो फिरंगी’ का नारा दिया ?
उत्तर — एरिनपुरा

Q.7 1857 के संग्राम में आसोप (जोधपुर) के शासक कौन थे ?
उत्तर — शिवनाथसिंह

Q.8 1857 के संग्राम में अजितसिंह कहाँ के शासक थे ?
उत्तर —आलनिया (नागौर)

Q.9 आऊवा के क्रांतिकारियों की कुल देवी कौन थी ?
उत्तर — सुगाली देवी

Q.10 बिथौड़ा का युद्ध कब लड़ा गया था ?
उत्तर — 8 सितम्बर 1857

Q.11 चेलावास का युद्ध कब लड़ा गया था ?
उत्तर — 18 सितम्बर 1857

Q.12 आऊवा का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर — 20 जनवरी 1858

Q.13 बिथौड़ा, चेलावास और आऊवा तीनों स्थान किन जिलों में है ?
उत्तर — पाली में

Q.14 बिथौड़ा के युद्ध में कौन मृत्यु को प्राप्त हुआ ?
उत्तर — ओनाड़ सिंह पंवार

Q.15 चेलावास के युद्ध में कौन मृत्यु को प्राप्त हुआ ?
उत्तर — माॅकमेशन

Q.16 कौनसे युद्ध को काले और गोरों का युद्ध कहा जाता है ?
उत्तर — चेलावास युद्ध

Q.17 मेजर बर्टन की हत्या में कोटा महाराव रामसिंह II की लिप्तता की जाँच हेतु किसकी अध्यक्षता में आयोग गठित हुआ ?
उत्तर — लार्ड राॅबर्ट

Q.18 तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ?
उत्तर — रामचन्द्र पांडुरंग

Q.19 तात्या टोपे किस विद्रोही सेना का सेनापति था ?
उत्तर — ग्वालियर

Q.20 तात्या टोपे 1857 के संग्राम के दौरान कितनी बार राजस्थान आया ?
उत्तर — 2 बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!