May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मई 2022। पूरे अंचल में घर घर मटकी पूजन कर खिचड़ा बनाया गया व खुशहाली की प्रार्थनाएं की गई। वहीं क्षेत्र की गौशालाओं में दान पुण्य करने वालों की कतारें लगी रही। श्रद्धालुओं ने गुड़, चारा, नगदी का सहयोग गौंवश के लिए दिया।
बिग्गा में यात्रियों के लिए की ये सुविधा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तहसील के गांव बिग्गा में अक्षय तृतीया पर रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर लगा कर सामाजिक दायित्वों की पूर्ति बाबूलाल, राधेश्याम, हनुमानाराम तावणियां द्वारा की गई। दिवंगत गुड्डी देवी की स्मृति में लगाए गए इस वाटर कूलर के लोकार्पण के मौके पर संत राममनोहर दास शास्त्री ने दिवंगतों की स्मृति में ऐसे पुण्यकर्मों को सच्ची श्रृद्धांजलि बताया। इस दौरान सरपंच जसवीर सारण, जसनाथ आश्रम के महंत प्रेमनाथ परमहंस, चांदाराम तावनियां, रामचंद्र सुनार, कन्हैयालाल तावनियां, भंवरलाल जाखड़, कालूराम, सुरेन्द्र सारण, आईदान सुथार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, स्टेशन मास्टर महेश कुमार गुर्जर, सुभाष वर्मा ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।

कितासर में भागवत प्रारंभ, निकाली कलश यात्रा
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कितासर भाटीयान में पुराराम पूनियां के घर भागवत का सात दिवसीय आयोजन आज धूमधाम से प्रारंभ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं व कन्याओं ने ठाकुरजी मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा में भाग लिया। कथावाचक ब्रह्मचारी संत गोविन्ददास महाराज ऋषिकेश ने पहले दिन कथा का माहात्म्य बताया। महाराज ने कथा श्रवण के अद्भुत लाभ बताते हुए इसे जीव मात्र के लिए कल्याणकारी बताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौशालाओं में मीठा दलिया बनाकर भोग लगाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कितासर भाटीयान में निकली कलश यात्रा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में यात्रियों के लिए ठंडे पानी की प्याऊ का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!