April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 फरवरी 2023। भारती निकेतन शिक्षण संस्थान में एनसीसी की 7वीं राज बटालियन के सभी छात्र कैडेट्स को बुधवार को A व B सर्टिफिकेट दिए गए है। एनसीसी द्वारा यहां ए सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा ली गई जिसमें सभी कैडेट्स पास हो गए है। संस्थान की स्नेहा कंवर ने परीक्षा टॉप करते हुए A सर्टिफिकेट के लिए पहला स्थान हासिल किया है। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर नितिन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी के अधिकारियों ने बुधवार को आयोजित समारोह में सभी कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए। संस्था के संचालक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में केवल भारती निकेतन ही ऐसा संस्थान है जहां एनसीसी में छात्र छात्रा भाग ले सकते है। स्वामी ने सभी कैडेट्स का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें आगे फौज में ऑफिसर बनकर देश सेवा करने की प्रेरणा दी।

माणकरासर में क्रिकेट सीरीज का उद्घाटन, पहला मैच जीता बीरमसर ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव माणकरासर में चौथी क्रिकेट सीरीज का उद्घाटन बुधवार शाम को हुआ। प्रतियोगिता का फीता काटते हुए सरपंच प्रतिनिधि खिंयाराम गोदारा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान जगदीश गोदारा, सहकारी समिति अध्यक्ष लिछुराम तरड़, सुरजाराम नायक, रामेश्वरलाल पूनिया, ओमप्रकाश गोदारा, किशनलाल, मघाराम, लालचंद का आयोजकों ने स्वागत सम्मान किया गया। आयोजक समिति के सदस्य के रामस्वरूप पूनिया ने बताया कि उद्घाटन मैच बीरमसर व पूनरासर के बीच खेला गया जिसमें बीरमसर ने पूनरासर को हरा कर प्रतियोगिता का पहला मैच जीत लिया। पूनियां ने बताया कि एक दर्जन से अधिक टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही है तथा तीन राउंड में सभी टीमें आमने सामने खेलेगी। इस दौरान गांव के खेलप्रेमी ग्रामीण व युवा मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!