दुलचासर गांव से कोटासर में पहुंचा पदयात्री संघ, हुआ भंडारा, गूंजे जयकारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 सितंबर 2023। क्षेत्र के गांव दुलचासर से दादों सा रो लाड़लों पैदल यात्री संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में पदयात्री आज को अखंड ज्योत के साथ कोटासर धाम पहुंचे। इसी के साथ कोटासर गांव में पांच दिवसीय भोमियाजी दादोसा के मेलें का विधिवत शुभारंभ हो गया। मंदिर के पुजारी ने विशेष ज्योत एवं आरती के साथ पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर दादोसा के जयकारों से गूंज उठा। मेलें में श्रीडूंगरगढ़ हाल दिल्ली निवासी हेमराज छाजेड़ के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। मेला कमेटी की ओर से सभी दानदाताओं का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया गया। आयोजन समिति के अगरसिंह परिहार ने बताया कि रविवार रात्रि को मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें में करणू के राजू एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी।
जल झूलनी एकादशी पर मंदिरो से निकले ठाकुरजी, की पूजा अर्चना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जल झुलनी एकादशी के दिन आज ठाकुरजी मंदिरों से निकले व विशेष पूजा अर्चना की गई। कालूबास के नेहरू पार्क में ठाकुरजी की परंपरागत पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कालू बास राघुनाथजी मन्दिर पुजारी अशोक आसोपा, शिवरतन राठी, सीताराम सारस्वत, डूंगरमल आसोपा, रामचंद्र राठी ने विभिन्न सेवाएं दी। वहीं क्षेत्र के गांवा आड़सर में जलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी की झांकी निकाली गई। ढोल नगाड़ों के साथ सवारी जोहड़ तक पहुंची। यहां परंपरागत पूजन किया गया व श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाएं।