September 20, 2024

सब्जी मंडी से लौट रहें किसान की जेब से हजारों रुपए हुए गायब।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 सितंबर 2023। रविवार को एक किसान अपने खेत से राशन का सामान व खल चुरी लेने श्रीडूंगरगढ़ बाजार पहुंचा और अपनी गाढ़ी मेहनत के हजारों रुपए गंवा बैठा। यहां सितंबर का अंतिम रविवार होने के कारण बाजार बंद मिला। किसान सब्जी मंडी गया और यहां से सब्जी खरीद कर गांव लौटने के लिए घुमचक्कर की ओर गया। गांव समंदसर निवासी पीड़ित तोलाराम पुत्र रूपाराम नायक ने बताया कि घुमचक्कर पहुंच कर उसने अपनी जेब संभाली तो उसे जेब में रखें 9 हजार से अधिक रुपये थे जो उसे नहीं मिले। तोलाराम ने बताया कि इन रुपयों की उसे जरूरत है और कहीं गिर गए है और किसी को मिले तो उनसे लौटाने की भी गुहार लगाई है। नागरिक ईमानदारी का परिचय देते हुए 95882-34626 पर फोन कर सूचित करें।

लालचंद जाखड़ का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज, योग शिविर में किया सम्मानित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 सितंबर 2023। राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए 5 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने वाले गांव रीड़ी के युवा लालचंद जाखड़ को आज तुलसी सेवा संस्थान में चल रही योग कक्षा में रेवेन्यू इंस्पेक्टर चैनाराम चौहान व पंजाब नेशनल बैंक के हरिप्रसाद भादू ने मैडल पहना कर रिकॉर्ड बुक प्रमाण पत्र प्रदान किया। योग शिक्षक ओम कालवा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्रसिंह राजपुरोहित ने की। इस दौरान हरिकिशन राठी, आस्था श्याम साढ़ा, प्यारेलाल सोनी, राजेंद्र सर, मूलचंद पालीवाल, विनीता मारू, मंजू चौधरी, गुड़िया नैन, अनीता पालीवाल, महादेव सोनी, नारायणचन्द डागा, अमित डागा, खीयाराम सोनी, अंकिता जैन, आदिल चोपदार, श्याम सुन्दर मूंधड़ा, अल्का झंवर, गिरदावर चौहान सहित संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया व प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी, मंत्री धर्मचंद धाड़ेवा ने लालचंद जाखड़ को शुभकामनाएं दी।

कांग्रेस किसान मोर्चा में जाखड़ को मिली जिम्मेदारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 सितंबर 2023। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदों पर नियुक्तियां देकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किए जा रहे है। किसान मोर्चा राजस्थान में गांव रीड़ी के रामेश्वारलाल जाखड़ को बीकानेर जिलाध्यक्ष का पद दिया गया है। मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र झूरिया की अनुशंसा पर जाखड़ को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए किसान मोर्चा के लिए क्षेत्र में कार्य करने का दायित्व दिया गया है। जाखड़ ने बताया कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष के जयपुर दौरे के दौरान किसान मोर्चा के पदाधिकारियों से मिले और उन्हें ये जिलाध्यक्ष का पद देकर शीघ्र ही कार्यकारिणी के गठन के निर्देश दिए गए है। जाखड़ की नियुक्ति पर बृजलाल भार्गव, लूणाराम बाना, जगदीश, गणेश ढाढ़ी, महेन्द्र कुमार वाल्मीकि ने प्रसन्नता जताई है।

बादनूं की बालिकाओं ने बीकानेर जीले से खेलते हुए दोसा को क्रिकेट में हराया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बादनूं की बालिका टीम ने बीकानेर की टीम के रूप में किक्रेट खेलते हुए जोधपुर के पोलो ग्राउंड में आयोजित ग्रामीण शहरी ओलंपिक में पहले राउंड के मैच में दौसा को हराया। बीकानेर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 148 रन बनाए। इसके जवाब में दौसा जिला टीम ने 8 ओवर में 36 रन बनाए। टीम प्रभारी लाजवंती चंदेल व टीम कोच राकेश कुमार ने बताया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंर्तगत क्रिकेट महिला स्पर्धा में राज्य स्तर पर बीकानेर के बादनूं की महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल टीम विजय रही है। बादनूं टीम के जीतने पर सरपंच रामप्यारी देवी, सरपंच प्रतिनिधि मालाराम नागा, आरएलपी नेता दानाराम घिंटाला, पूर्व सरपंच नवरतन घिंटाला, व्याख्याता ओम प्रकाश आजाद ने प्रसन्नता जताते हुए आगे भी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात कही।

सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर लीला ने स्वर्ण व अनिता ने कांस्य जीता, दी स्कूल में बधाईयां।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर मॉडर्न रा.सी.सै.स्कूल श्रीडूंगरगढ की छात्रा लीला सिद्ध ने स्वर्ण पदक व अनिता गोदारा ने कांस्य पदक जीता। दोनों खिलाड़ी छात्राओं का संस्था प्रधान मनीष कुमार शर्मा ने सम्मानित करते हुए स्कूल का नाम रोशन करने पर बधाई दी। शर्मा ने आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन चंदाराम ने किया तथा स्कूल के स्टाफ ने बालिकाओं का स्वागत किया। सभी विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दोनों छात्राओं का सम्मान किया स्कूल निदेशक शर्मा ने, दी बधाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शर्मा ने खिलाड़ी छात्राओं को आगे भी बेहतर प्रदर्शन् करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!