श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 सितंबर 2023। भादवासुदी दशमी को आज श्रीडूंगरगढ़ अंचल में लोकदेवता बाबा रामदेवजी के मंदिरों में मेले भरे। अलसुबह पांच बजे लोकदेवता रामदेवजी के अभिषेक, श्रृंगार और ज्योत से बाबा के मंदिरों में हुई। सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही व श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर मन्नतें मांगी। चारों ओर बाबा के जयकारे गूंजते रहें। मोमासर मेले में सैंकड़ो भक्तों ने जयकारों के साथ बाबा के मंदिर में धोक लगाई। यहां आस पास के गांवो सहित दूर दराज के श्रद्धालु भी पैदल व ट्रेक्टर, पिकअप, कैंपर, गाड़ियों से दर्शन करने पहुंचे। बड़ी संख्या में ग्रामीण ऊंट गाड़े लेकर भी मेले में पहुंचे। मंदिर प्रांगण में दंगल का आयोजन हुआ जिसमें मेला केसरी का अवार्ड परमेश्वरलाल पूनियां, मेला किशोर का खिताब जेठाराम गोदारा व उपविजेता का अवार्ड लालचंद भामूं ने हासिल किया। मेला कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश भामूं, सुखराम गोदारा, आसुराम नैण, गौरीशंकर खटीक, हड़मानाराम भामूं ने विजेताओं को नगद राशि से पुरस्कृत किया। कमेटी के अनेक सदस्यों ने मेला व्यवस्थाओं में अपनी सेवाएं दी। मोमासर चौकी के पुलिस प्रशासन ने मेला व्यवस्थाओं में जिम्मेदारी निभाई। बीती रात यहां जागरण का आयोजन भी किया गया। मेला प्रांगण में ग्रामीण जनजीवन के सामानों सहित खाने पीने, फल सब्जियों, बच्चों के खिलौनों की अनेक अस्थाई दुकानें सजी। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गाबास के रामदेव मंदिर में भी मेला भरा व सुबह से देर रात श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गांव सोनियासर मिठिया के प्रसिद्ध बाबा रामदेव मंदिर में मेला भरा जहां आस पास के गांवो से सैंकड़ो श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। मेले में अनेक दुकानें सजी जहां श्रद्धालुओं ने खरीददारी भी की।








