April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अक्टूबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है और नवरात्र के आगमन के साथ बाजार के वारे न्यारे होने की उम्मीद से ही उत्साह नजर आने लगा है। एक अनुमान के अनुसार कोरोना की मार से मंदी झेल कर आहत श्रीडूंगरगढ़ बाजार अब 1400 करोड़ के ग्राहकों से गुलजार हो सकता है। बाजार में लेनदारों को रूपए आने की उम्मीद बंध गई है और देनदारों के चेहरों पर भी स्वाभिमान की मुस्कान नजर आ रही है। श्रीडूंगरगढ़ में इस बार करीब 78 हजार हेक्टेयर में मूंगफली की बुवाई हुई है और अनुमानित आंकड़े बता रहें है कि 25 लाख क्विंटल मूंगफली का उत्पादन होगा। शुक्रवार को कृषि मंडी में मूंगफली 5700 रूपए के भाव से बिक्री हुई और यदि बाजार में बंपर आवक पर 5500 रूपए प्रति क्विंटल भी बिक्री हुई तो क्षेत्र में मूंगफली से 1400 करोड़ रुपए की आय होगी और ये आय अर्थव्यवस्था का आधार बन सकेगी। कोरोना काल में भारी आर्थिक मंदी से जुझ रहें क्षेत्र के व्यापारी ही नहीं छोटे कामकारों में भी 1400 करोड़ रूपए की मदद से आर्थिक संकट से उबरने की उम्मीदें जागने लगी है। किसान हरि जाखड़ ने बताया कि अच्छी बरसात होने से मूंगफली की बपंर पैदावार हुई है और इससे किसान वर्ग भी खासा उत्साहित है। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू ने प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए कहा कि इस बार दीपावली अच्छी रहेगी और बाजार में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की स्टॉक लिमिट की गाइडलाइन व्यापारियों को खासा परेशान करेगी शेष आवक भी खुब होगी और किसान को मिले लाभ का फायदा पूरे बाजार को मिलेगा।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हर बार प्रति बीघा 6 से 8 क्विंटल मूंगफली होती है परन्तु इस बार अच्छी बरसात ने किसानों को सौगात दी है और प्रति बीघा 10 से 12 क्विंटल मूंगफली का उत्पादन हुआ। इससे किसानों में भी खासा उत्साह है और दीवाली पर सभी घरों में आर्थिक खुशहाली के दीपक जलेंगे।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का एकमात्र पोर्टल जो लगातार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की हर खबर को प्रामाणिक व विश्वसनीय रूप से आप तक पहुंचा रहा है। आज ही जुडें अपने क्षेत्र के समाचारों से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जुड़ कर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!