श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 सितम्बर 2023। शुक्रवार को क्षेत्र में हुई छोटी बड़ी, खास खबरें पढ़ें एक साथ इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में।
बींझासर जीएसएस में पावर ट्रांसफारमर स्वीकृति पर जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 सितम्बर 2023। क्षेत्र के गांव बींझासर 33केवी जीएसएस प्रथम में किसानों की बिजली समस्याएं दूर करने के लिए किसान नेताओं की मांग पर एक और अतिरिक्त 3.15 एमवीए का पावर ट्रांसफारमर लगाए जाने की स्वीकृति शुक्रवार को जारी हुई है। इसके बाद क्षेत्र के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल नैण ने निगम अधिकारियों का आभार जताया है। विदित रहे कि इस मांग को लेकर पूर्व विधायक, प्रधान प्रतिनिधि, सरपंच सहित ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को बीकानेर पहुंच कर निगम के मुख्य अभियंता भुपेन्द्र भारद्वाज से मुलाकात की थी।

सात स्कूलों के हजारों बच्चों को देगें सहजन के पौधे, बताएंगें लाभ, करवाएगें संकल्प।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 सितम्बर 2023। सहजन के पौधे के अनेकों लाभों को कारण आयुर्वेद विभाग एवं जिला कलेक्टर द्वारा हर घर में सहजन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत क्षेत्र के राजकीय आयुर्वेद औषधालय दुलचासर द्वारा दुलचासर एवं आस पास के गांवों के 7 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को इन पौधों का वितरण करने का बीड़ा उठाया गया है। औषधालय प्रभारी डॉ जेपी चौधरी ने बताया इस अभियान के तहत गांव के समाजसेवी शिवरतन मोहता के आर्थिक सहयोग से करीब 1100 बच्चों को शनिवार को पौधा वितरण निशुल्क किया जाएगा। साथ ही बच्चों को सहजन का महत्व बताते हुए पालन पोषण का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। डॉ चौधरी ने बताया कि सहजन का पौधा ना केवल औषधीय गुणों से भरपूर है बल्कि स्वस्थ व्यक्ति को आवश्यक प्रोटीन, विटामिन, आयरन कैल्शियम एवं पोटेशियम आदि पोषक तत्वों का भी प्रचुर मात्रा में दाता है। अपने क्षेत्र की जलवायु मे आसानी से लगने वाला यह औषधिय पौधा मधुमेह, कोलेस्ट्राल, मोटापा, ब्लड प्रेशर जैसी अनेक बीमारियों में अतिउपयोगी होने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी अत्यंत कारगर सिद्ध है। सहजन की फली, पत्तियाँ, पुष्प आदि सभी भाग औषधीय गुण एवं पोषक तत्व युक्त है। इस पौधे के चमत्कारिक परिणाम का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके इसके लिए यह अभियान चलाया गया है। अभियान के लिए पौधों की खेप गांव में पहुंच चुकी है एवं शनिवार को विद्यार्थियों को वितरण किया जाएगा।

तीज माता की शाही सवारी शनिवार को, मनाएगें कई रस्में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 सितम्बर 2023। भादवा माह शुरू होते ही क्षेत्र में धार्मिक आयोजन, उत्सवों की शुरूआत हो गई है। इसी क्रम में भादवा तीज पर शनिवार को तीज माता की शाही सवारी निकाली जाएगी। पुजारी बाबुलाल सेवग ने बताया कि सवारी शनिवार शाम पांच बजे पुराने नगरपालिका भवन से रवाना होगी एवं पुस्तकालय से होते हुए हाईस्कूल रोड़ शिव मंदिर तक पहुंचेगी। जहां पर जलपुजन किया जाएगा। इसके बाद रविवार को शिव मंदिर से पुन: सवारी के साथ पुरानी नगरपालिका भवन तक पहुंचेगी। रविवार को भी सवारी निकाली जाएगी एवं सातू का भोग लगाया जाएगा व तीज के व्रत पुर्ण किए जाएगें। गाजे बाजे के साथ निकाली जाने वाली इस यात्रा में नगरपालिका सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं, संस्थाओं का सहयोग भी रहेगा।
निबंध प्रतियोगिता में ये रहे विजेता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 सितम्बर 2023। मिशन राजस्थान 2030 के तहत शुक्रवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्राचार्य तेजकरण चौहान ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष में पूजा जाट, रेखा सारण, व राधा ने, द्वितीय वर्ष में कांता लांबा, मैना लांबा, बसंती लांबा ने, तृतीय वर्ष में जयश्री प्रजापत, देवकन्या प्रजापत एवं अंजली फुलवारिया ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए है। इसी क्रम में शनिवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
