May 8, 2024

सरकारी अस्पताल का कल से समय परिवर्तन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोमवार 1 अप्रैल से उपजिला राजकीय अस्पताल खुलने का समय बदल गया है। अस्पताल प्रभारी एसके बिहाणी ने बताया कि चिकित्सालय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा। वहीं रविवार व अन्य राजकीय अवकाश के दिन प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक चिकित्सलाय खुलेगा।

उपखंड अधिकारी अचानक पहुंची चेक पोस्ट पर, अनेक वाहनों की जांच की, दिए निर्देश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2024। लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन मुस्तैद है व लगातार सक्रियता नजर आ रही है। आज उपखंड अधिकारी उमा मित्तल अचानक शेरूणा चेक पोस्ट पर पहुंची और करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों की जांच करवाई। मित्तल ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए सघन जांच अभियान के तहत कार्य करने की बात कही। मित्तल ने अवैध गतिविधियों के प्रति मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए।

विधायक ताराचंद का विप्र समाज ने किया अभिनंदन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ताराचंद सारस्वत का गांव साहवा में विप्र समाज के ग्रामीणों ने अभिनंदन किया। विप्र समाज के युवा संदीप पारीक की अगुवाई में स्वागत किया। कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष गिरधारी शर्मा, गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष केसरी चंद धुंधावत, उपप्रधान प्रतिनिधि दिनेश सांकरोत, जीतमल आचार्य, प्रमोद उपाध्याय, रघुवीर पारीक, रमेश पंचारिया, लीलाधर सांकरोत, सुभाष समरसोत, सुरेन्द्र पांडिया, राकेश पांडिया, हनुमान सारस्वत, मोहर सिंह सांकरोत, लालचंद बंसल, सुशील प्रजापत, बाबूलाल पांड्या,  किशन जोशी, कैलास पारीक, किशनलाल बोहरा पवन पारीक आदि ने माला, दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया।

माकपा ने मुस्लिम समुदाय को दी इफ्तार पार्टी, शामिल हुए माकपा नेता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 25 में मदरसा भवन में माकपा जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने रमजान के महिने में इफ्तार पार्टी दी। इस दौरान जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव डा सीमा जैन व एसएफआई नेता मुकेश ज्याणी भी शामिल हुए। जैन ने कहा कि देश में गंगा जमुनी तहजीब की संस्कृति सदियों से चली आ रही है और इसे बरकरार रखना जरूरी है। मानवता की रक्षा का संदेश सभी धर्मों का मूल है। इस इफ्तार पार्टी में इफ्तार जावेद बहलिम, ताहिर काजी, इब्राहिम मुल्ला, सुभाष जावा, हाजी गुलाब नबी खोखर,आमिर खोखर, जफर नसीर चुनगर सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के नागरिक शामिल हुए।

धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, खूब झूमे श्रद्धालु, अतिथियों का किया सम्मान।  

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में आयोजित भागवत कथा में आज धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने खूब थाली बजाई व बधाई बांटी। संगीतमय भजनों पर श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए व खूब झूमे। कथा वाचक संतोष सागरजी महाराज ने पंच देव उपासना के बारे मे बताया। देवी अनुसूइया व ऋषि अत्रि के बारे में विस्तृत कथा सुनाते हुए कहा कि पतिव्रता धर्म पालन की प्रेरणा दी। महाराज ने स्त्री का अपमान नहीं करने की बात कही। भक्त प्रह्लाद की रोचक कथा सुनाई। इस दौरान कथा आयोजक चित्रकार बजरंग सुथार के श्रीडूंगरगढ़, बिग्गा, जयपुर, सरदारशहर सहित अनेक स्थानों से परिचितों के आने पर उनका व्यास पीठ से दुपट्टा ओढ़ाकर श्रीराम चित्र भेंट कर सम्मान किया गया। केसराराम सुथार ने सभी का आभार जताया।

भरत आदर्श एज्यूकेशन हब ने करवाई प्रतिभा खोज परीक्षा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर बास भरत आदर्श एज्यूकेशन हब ने रविवार को प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन करवाया। संस्था निदेशक नंदकिशोर आचार्य ने बताया की शहर के विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। शहर के निजी शिक्षण संस्थाओं संस्था प्रधान भी मौजूद रहें। इंस्पायर स्कूल के गणेश आचार्य ने बताया कि गुरुकुल विद्या मन्दिर के अजय कुमार आचार्य, आरएन श्रीकृष्णा आदर्श विद्या मन्दिर के श्याम सुन्दर आचार्य सहित अनेक शिक्षक शामिल हुए। आचार्य ने बताया कि परीक्षा का परिणाम 2 अप्रैल को आएगा और परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।

सेवा संगठन का स्नेह मिलन समारोह बीकानेर में हुआ आयोजित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन सेवा राजस्थान का होली स्नेह मिलन समारोह गंगाशहर की बीकानेर पब्लिक स्कूल में प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू के सान्निध्य एवं बीकानेर नगर संयोजक उमर दराज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन शैलेंद्र यादव ने किया। संगठन की मीडिया प्रभारी शैलेष भादानी ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल सरकारी स्कूल संचालकों ने गीत संगीत शानदार प्रस्तुतियां दी। वहीं प्राइवेट स्कूल की समस्याओं पर चर्चा की। बीकानेर पब्लिक स्कूल की निदेशक बंशीलाल राजपुरोहित ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

शास्त्री को याद कर अर्पित की पुष्पाजंलि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के सेवादार सक्रिय सदस्य रहें दिवंगत मनोज कुमार शास्त्री की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को समिति सदस्यों ने उन्हें याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखा व शांति मंत्र पढ़ा। समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने कहा कि युवाओं को अपने जीवन में दिवंगत शास्त्री से सेवा भाव की प्रेरणा लेकर नित्य सेवा कार्य के लिए समय देना निकालना चाहिए। इस दौरान शूरवीर मोदी, श्रवण सोनी, राजकुमार प्रजापत, जयप्रकाश जवरिया, भीखाराम सुथार, रामवतार पारीक, मुकेश सोनी, श्री सुथार, दुर्गेश मारू, जय बाहेती सहित अनेक सदस्य मौजूद रहें।

 

error: Content is protected !!