April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितंबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ से कुछ खास खबरें पढें एक साथ न्यूज ब्रीफिंग में।

सेवा का किया सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ थाने से कांस्टेबल गंगाधर सिंह का तबादला नापासर पुलिस थाने में होने पर उनके मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए श्रीडूंगरगढ़ में दी गई जन सेवाओं के लिए सम्मान किया। इस दौरान डालूराम कताला, लक्ष्मण सुथार, झामन, रेवंतनाथ जाखड़, श्रीभगवान पारीक व नितेश पारीक ने गंगाधर को माला पहना कर साफा बंधवाया व कर्तव्य के प्रति सजग रहने की शुभकामनाएं दी। गंगाधर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांस्टेबल गंगाधर का किया सम्मान।

छात्राओं को वोटर आईडी से आधार लिंक करने का प्रशिक्षण दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत वोटर.आई.डी.से आधार लिंक की कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर कच्छावा ने बताया कि इस कार्यशाला के तहत योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने, मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रशिक्षण उपस्थित छात्राओं को दिया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ के ई. एल. सी. प्रभारी एवं निर्वाचन विभाग, श्रीडूंगरगढ़  से मास्टर ट्रेनर डॉ मनीष कुमार सैनी ने महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तार से दीं। बी.एल.ओ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में बताया। कार्यशाला में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं मतदाता जागरूकता सम्बन्धी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यशाला में श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र के भाग संख्या 102 से 107 तक के बी.एल.ओ. उपस्थित रहे। कार्यशाला की व्यवस्थाओं में महाविद्यालय स्टाफ का योगदान रहा। बता देवें इससे पूर्व सेसोमू गर्ल्स कॉलेज, भारती निकेतन कॉलेज व राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में भी इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जा चुका है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय कन्या महाविद्यालय में दिया प्रशिक्षण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डॉ मनीष सैनी ने दी जानकारियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!