May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितंबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ से आज की दो बड़ी सामाजिक खबर पढें एकसाथ एक नजर में।
अणुव्रत समिति द्वारा कल मनाया जाएगा पर्यावरण दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत कल मालू भवन में सुबह 9 बजे पर्यावरण शुद्धि दिवस मनाया जाएगा। समिति अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम साध्वी चरितार्थप्रभा के सान्निध्य में आयोजित होगा तथा समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी होंगी वहीं पुलिस उपाधीक्षक दिनेशकुमार समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत, अधिशासी अधिकारी भवानीशंकर व्यास, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. जसवंत एस. बेनीवाल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता चौथमल कोठारी होंगे।
महापुरूष समारोह समिति ने दूसरे महात्मा गांधी स्मृति सम्मान की घोषणा की, पढें पूरी खबर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितंबर 2022। महापुरूष समारोह समिति द्वारा पिछले वर्ष प्रारंभ महात्मा गांधी स्मृति सम्मान की घोषणा आज कर दी गई है। समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर गांधीवादी विचारधारा से जुड़े डॉ ओ पी सैनी, प्रोफेसर/हेड फोरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट, पी बी एम,हॉस्पिटल, बीकानेर को दूसरा गांधी स्मृति सम्मान दिया जाएगा। राठी ने बताया कि आयोजन रविवार को 11बजे बीकानेर के माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित होगा तथा समारोह में मुख्य अतिथि-पी बी एम अधीक्षक डॉ पी के सैनी होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एम जी भट्टड़ करेंगे। मुख्यवक्ता-डूंगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डी सी जैन होंगें। पुरस्कार चयन कमेटी के सदस्य बजरंगलाल सेवग, ललित बाहेती, विजय महर्षि रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!