May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितंबर 2022। ग्रामीण ओलंपिक का जिला स्तरीय मुकाबला कल से प्रारंभ होगा। छह खेलों में जिले भर से 980 खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें 88 टीमों के 494 महिलाएं तथा 486 पुरूष भाग लेंगे। खेलों का उद्घाटन कल सुबह बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम में होगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने तैयारियों का जायजा लिया व मेडिकल टीमों सहित सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए।

श्रीडूंगरगढ़ से होगी मजबूत दावेदारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण ओलंपिक के जिला स्तरीय खेल में श्रीडूंगरगढ़ की दावेदारी मजबूत होगी। यहां खो खो में लखासर व कब्ड्डी में महिला व पुरूष दोनों ही रिड़ी से दमदार टीमें मैदान में उतरेगी। बता देवें लखासर की किशोरियों की खो खो टीम स्कूली प्रतियोगिताओं में भी अपना स्थान लाती रही है। लखासर के खेलप्रेमी शीशपाल खिलेरी ने लखासर टीम के जिलास्तरीय जीत कर राज्य स्तर पर नाम रोशन करने का विश्वास जताया है। हॉकी में पुरुष व महिला टीम मोमासर की भी दमदार टक्कर देगी। क्रिकेट में बेनीसर, महिला क्रिकेट में लिखमीसर की टीमें, बॉलीवाल पुरूष में बिग्गाबास रामसरा व महिला सुरजनसर की टीम, शुटिंग बॉलीवाल में बेणीसर की टीमें खेलेगी। इन टीमों के सभी खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता जीतने के बाद कड़ी मेहनत कर रहें है। क्षेत्र के खेलप्रेमियों की उम्मीदें अब जिलास्तर खेल पर टिकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!