नवचयनित आरजेएस महिमा का किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन, भारत के सदस्यों ने बुधवार शाम को कस्बे की नवचयनित आरजेएस महिमा दुगड़ का सम्मान किया। सदस्यों ने दुगड़ के घर पहुंचकर उन्हें बधाई देते हुए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अली व महिला प्रकोष्ठ भारती व्यास ने महिमा द्वारा क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कहते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष संतोष कुमार बिनायकिया व सरला आचार्य ने पूरे क्षेत्र के लिए इस गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया। सभी ने महिमा पुत्री रेखा हनुमानमल दुगड़ परिवार को बधाई दी। बता देवें आरजेएस 2024 की परीक्षा में महिमा ने 91वीं रैंक हासिल कर न्यायाधीश के लिए चयनित हुई है।
आरसीए टीम में बादनूं की 4 बालिकाओं का अंडर 15 में चयन
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बादनूं स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल बादनूं की चार बालिकाओं का आरसीए टीम में चयन हुआ है। राजस्थान में महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने और प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में राजस्थान रॉयल्स टीम आयोजन कर रही है। संस्था प्रधान गणेशाराम तरड़ ने बताया कि विद्यालय की कंचन प्रजापत, केलम सोनी, प्रियंका खां, सरिता घिंटाला का आरसीए टीम में चयन हुआ है। आरसीए टीम में विद्यालय की बालिकाओं के चयन होने पर सरपंच रामप्यारी देवी, मालाराम नागा, रालोपा नेता दानाराम घिंटाला, ओमप्रकाश आजाद, युवा उद्यमी जयनारायण घिंटाला, कोच राकेश कुमार गोदारा सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामवासियों ने प्रसन्नता जताई। गौर तलब है कि गत माह 68वीं राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की टीम ने गोल्ड जीता था। बीकानेर जिला टीम के गोल्ड जीतने में इन चार खिलाड़ियों का बेहतरीन योगदान रहा था।