श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2021। वितिय वर्ष के समापन पर मार्च में हर व्यक्ति पैसों के लेन देन में खासा परेशान होता है। ऐसे में इस बार 31 मार्च तक गोल्ड लोन पर आई हुई विशेष योजना ने आम लोगों को राहत दी है। बैंक आफ बडौदा के लोन प्रबंधक कुलदीप मंडार ने बताया कि इस बार किसानों व महिलाओं के लिए विशेष योजना के तहत न्यूनतम ब्याज दरों पर गोल्ड लोन दिया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि बैंक आफ बडौदा के इस विशेष ऑफर में तीन लाख तक का गोल्ड लोन सरल ब्याज दर पर उपलब्ध होगा। महिलाओं के लिए ब्याज में अतिरिक्त छुट रहेगी। सोने की बढ़ी हुई कीमत के अनुकुल ज्यादा ऋण पाने की सुविधा के साथ ही कोई फाइल चार्ज ग्राहक से नहीं लिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि ये विशेष प्रावधान केवल 31 मार्च तक ही बैंक द्वारा जारी किया गया है। किसानों को केसीसी की तर्ज पर सरल ब्याज सिस्टम व शुन्य फाईल चार्ज के कारण किसानों का उत्साह देखा जा रहा है।


