गोदारा पहुंचे राजस्व मंत्री के पास, पक्के निर्माण नहीं तोड़ने की मांग की, देखें पूरी खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अगस्त 2021। मणकरासर गांव में 220 मकानों को नहीं तोड़ने की मांग लेकर गांव के रामकिशन गोदारा राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के पास पहुंचे। गोदारा ने मंत्री को बताया कि गांव में 60 वर्षों से सभी समाजों के ग्रामीण यहां बसे हुए है और यहां इंदिरा आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान भी बने हुए है। सीसी सड़कें व आम रास्ते भी बने है व पानी बिजली के कनेक्शन भी सरकार द्वारा दिए गए है। ये जोहड़ पायतन की भूमि खसरा नम्बर 140, 141, 142, 143, 145 तक है। गोदारा ने बताया की यहां कुल करीब 450 घर है जिनमे 220 मकानों को तोड़ने के आदेश श्रीडूंगरगढ़ तहसील कार्यालय से नोटिस निकाल दिया गया है जिसे तुरन्त रोका जाएं। गोदारा ने कहा कि ग्रामीण इस अनिश्चिंता के साये में परेशान रहते है। सरकार इन्हें राहत देते हुए आवासीय पट्टे जारी करवाए। इस पर मंत्री हरीश चौधरी ने शीघ्र समाधान के प्रयास करने की बात कही। चौधरी ने जिलाकलेक्टर से वार्ता की व ग्रामीणों के घरों को नहीं तोड़ने के निर्देश दिए। बता देवें यहां प्रशासन साजोसामान के साथ पक्के निर्माण तोड़ने पहुंचा परन्तु ग्रामीणों की एकता के आगर प्रशासन की एक नहीं चली और मकान टूटने से बच सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्व मंत्री से जयपुर उनके आवास पर मुलाकात कर रामकिशन गोदारा ने मकान नहीं तोड़ने की मांग की।