April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 दिसम्बर 2022। भारत भूमि ज्ञान, त्याग और समर्पण की भूमि है। हम अपना इतिहास जाने तो उसके प्रति सम्मान और गौरव का भाव जाग सकेगा तभी भारत को हम विश्व गुरू के स्थान पर पुनर्स्थापित कर सकेंगे। ये ओजस्वी उद्बोधन राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त प्रचारिका ऋतु शर्मा ने दिया। शर्मा माली देवी कोडामल बाहेती आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित समिति शिविर के उद्घाटन सत्र में बोल रही थी। शर्मा ने कहा कि स्त्री राष्ट्र की आधार शक्ति है और वो स्वरक्षण सीख कर समर्थ व सक्षम बनकर भाई, पिता, पति व पुत्र को सही दिशा दिखा सकती है। शर्मा ने राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना, समिति के विस्तृत स्वरूप, कार्यकर्ता निर्माण के बारे में जानकारी दी। ठिठुरती सर्दी में शिविर में बीकानेर विभाग के 3 जिलों के सभी खण्डों से 56 शिक्षार्थी बालिकाएं व महिलाएं, 10 शिक्षिकाएँ, 5 प्रबंधिकाएं, 4 महिला अधिकारी भाग ले रही है। आज हवन पूजन से सत्र प्रारंभ किया गया। उदघाटन सत्र की अध्यक्षता श्रीडूंगरगढ़ की ममता प्रजापत ने की। वर्गाधिकारी चंद्रकला आचार्य ने बताया कि इस प्रारम्भिक वर्ग में भाग ले रही विभाग भर से आई हुई गृहिणियाँ तरुणियाँ, विद्यार्थी, सेविकाएँ , अगले 7 दिनों तक शारीरिक, बौद्धिक प्रशिक्षण के साथ साथ विभिन्न राष्ट्रीय, सामाजिक व संगठनात्मक विषयों पर चर्चा, उद्धबोधन व कार्यक्रमों से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। इस दौरान वर्ग कार्यवाहिका गौरा शर्मा, विभाग कार्यवाहिका चन्द्रकला चौधरी सहित शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!