सरकार के चार साल पर छह दिनों तक हुई प्रतियोगिताएं, आज विजेताओं को किया पुरस्कृत।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 दिसम्बर 2022। राजस्थान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के मौके पर कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इन निर्देशों के अनुसार कस्बे के भारती निकेतन कॉलेज एवं राजकीय महाविद्यालय में 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और सोमवार को इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। भारती निकेतन कॉलेज में प्रतियोगिता प्रभारी सहायक आचार्य डॉ. आनंद नारायण पुरोहित और कुलदीप शर्मा रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय व्यास ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए विद्यार्थियों को कहा। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्या डाक्टर आभा ओझा के निर्देशन में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्राचार्या ने बताया कि मौखिक प्रश्नोत्तरी में खुशबु नाई, रूकसार, रामपाल मेघवाल, लिखित प्रश्नोत्तरी में नंदिनी नाई, मंजू लूखा, निशा जांगीड, आशु भाषण एक मिनिट में सुमित चौधरी, दीपिका पारीक, सोनू कंवर, आशु भाषण दो मिनिट में सुमित चौधरी, रीना नाई, दिव्या प्रजापत, निबंध 200 शब्द में सोनू कंवर, बसंती राजपुरोहित, निशा जांगिड़, निबंध 500 शब्द में पूजा व्यास, नंदिनी नाई रीना नाई क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह् देकर पुरस्कृत किया गया।