श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2023। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने आज हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पूनरासर में हनुमान का पूजन किया और जय कांग्रेस विजय कांग्रेस का संकल्प लिया। गोदारा ने आज पूनरासर में आमसभा के साथ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क यात्रा प्रारंभ की। गोदारा ने कार्यकर्ताओं से कमर कसकर आगामी चुनाव में विजय के लिए आज से ही प्रयास करने का आह्वान किया। गोदारा ने वर्तमान विधायक पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जानबूझकर धरने दिलवा कर माहौल बनाने की बात कही। गोदारा ने भाव भरे उद्बोधन में अपने कार्यकाल के दौरान कभी किसी भी व्यक्ति का नुकसान नहीं करने की बात कही एवं कभी पक्ष-विपक्ष के नाम पर लोगों के घरों को बर्बाद नहीं करने की बात कही। गोदारा ने एक बार ओर कार्यकर्ताओं का साथ मांगा एवं आगामी चुनाव जीतने पर क्षेत्र के सभी विकास कार्य निष्ठापूर्वक पूरे करवाने का वादा भी किया। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दुनिया का श्रेष्ठ नेता बताते हुए उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को अतुलनीय बताया। गोदारा ने कहा कि इस बार राजस्थान का रिवाज बदलना है और कांग्रेस सरकार को दोहराना है। गोदारा ने जनता से सभी गीले शिकवे भूलाकर चुनाव में साथ देने की बात कही तो उपस्थित जनसमूह ने दोनों हाथ उठाकर जयकारा भी लगाया।
रैली का संदेश पहुंचा जयपुर तक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज जनसंपर्क रैली में गांव पूनरासर की सभा में उमड़ी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने जयपुर तक संदेश पहुंचा दिया है। ब्लॉक कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, अनेक सरपंच व पार्षद सहित सैंकड़ो कार्यकर्ताओं की सभा में मौजूदगी रही। यहां उपस्थित लोगों में भी जयपुर में बैठे पार्टी आलाकमान तक इस बड़ी संख्या का मैसेज जाने की चर्चाएं रही।
वक्ताओं ने मांगा समर्थन, ये रहें मौजूद, गोदारा ने किया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने दिया और साथ देने के लिए पूनरासर पहुंचने पर सभी को धन्यवाद दिया। गोदारा ने गत विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी लगातार कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर संघर्ष करने की बात कही। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास कुकणा, कांग्रेस सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष विमल भाटी, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, लखासर सरपंच प्रतिनिधि गोर्वधन खिलेरी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मुकननाथ सिद्ध ने भी विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने जय कांग्रेस-विजय कांग्रेस के नारे लगवाए। वक्ताओं ने मंगलाराम गोदारा के समर्थन में वोट की ताकत का प्रयोग करने की बात कही और गोदारा के लिए आगामी चुनावी रण की तैयारी हर गांव, ढाणी तक करने की बात कही। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि प्रभुराम डूडी नोखा, ओमप्रकाश बाना, हेतराम जाखड़, गोरधन खिलेरी, सोहनराम नैण, रामचंद्र चोटिया, ज्ञानाराम जाट, श्रीराम गरूआ, बेगराज लूखा, मोडाराम महिया, राकेश नायक, समुद्रराम जाखासर, लक्ष्मणराम जाखड़, सहीराम नायक, डालूराम मेघवाल, अमराराम गांधी, प्रकाशनाथ पूनरासर, रामचंद्रनाथ साधासर, भीखाराम जाखड़ जैसलसर, भंवरलाल जाखड़ इंदपालसर, किशनाराम गोदारा, ओमप्रकाश शर्मा, रामनारायण सिद्ध, किशनाराम नाई पुंदलसर, पंचायत समिति सदस्य प्रेम भादू, ओमप्रकाश सारण, जिला परिषद सदस्य हरिराम गोदारा, टेमाराम मेघवाल, सिद्ध युवा महासभा अध्यक्ष भगवाननाथ कलवाणियां, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मूलाराम थोरी, सहित पूर्व जनप्रतिनिधि नानूराम नैण, रामेश्वराम, रामचंद्र नैण, हुणताराम जाखड़, आईदान, माननाथ, राधेश्याम सिद्ध, रामकिशन मेघवाल, भोमाराम महरिया लालासर, जगदीश, नौरंगलाल चाहर, मालाराम प्रजापत, ओमप्रकाश बिग्गा, रामनारायण लोढ़ेरा, किस्तुराराम गोदारा, मेघराज बारूपाल, भैरूसिंह पूर्व उपप्रधान नोखा उपस्थित रहें। इस दौरान कुचोर पूर्व सरपंच भंवरलाल रिंटोड, श्रवणराम रिंटोड, गजरूपदेसर सरपंच गोपाल कस्वा, साधासर पूर्व सरपंच भंवरलाल तर्ड, बिदासरिया पूर्व सरपंच प्रभुराम घनघस,पन्नाराम घनघस, बादनू सरपंच मालाराम प्रजापत, सोवा सरपंच पीराराम नायक, सिंधु सरपंच रामनारायण प्रजापत, सोसायटी अध्यक्ष पन्नाराम विश्नोई, भूमि विकास बैंक डायरेक्टर नेतादास स्वामी, जैतासर पूर्व सरपंच हरिदास, उतमामदेसर पूर्व सरपंच फूसाराम तर्ड, मंडल अध्यक्ष जगराम कस्वा, लालासर पूर्व सरपंच खेताराम जाझड़ा, रामेश्वरलाल मेघवाल,कन्हैयालाल मेघवाल, किस्तूराराम गोदारा, कुम्भाराम गोदारा पूर्व पंचायत समिति सदस्य, पूर्व सरपंच लेखराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य दुलाराम गोदारा भी मौजूद रहें। श्रीडूंगरगढ़ शहर से भी दाउद काजी, अयुब दमामी, राजेश मंडा, हीरालाल जाट, नानूराम कुचैरिया, मनोज पारख, रमेश प्रजापत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। सभी जनप्रतिनिधियों का पार्टी दुपट्टे व माल्यापर्ण से पूर्व विधायक गोदारा ने स्वागत व अभिनदंन किया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहें।
गलती ना दोहराएं- प्रदेश सचिव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलाराम गोदारा की जनसम्पर्क यात्रा 2023 में पार्टी की ओर से अतिथि रूप में पहुंचे प्रदेश सचिव रामनिवास कुकणा ने गत चुनावों में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से जो गलती हुई उसे किसी भी कीमत पर नहीं दोहराने की बात कही। कूकणा ने गोदारा को साफ छवि एवं किसानों के हितों के लिए वास्तविक कार्य करने वाला नेता बताया व साथ देने का आह्वान किया। कूकणा ने केन्द्र सरकार पर जम कर आरोप लगाए एवं केन्द्र द्वारा देश बेचने की बात कही। व देश बचाने के लिए कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की।
पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा ये..
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मुकननाथ सिद्ध ने अपने संबोधन में इस सभा को जनता का आर्शीवाद लेने की सभा बताते हुए आगामी चुनावों में हर हाल में पार्टी को विजयी बनाने का आह्वान किया। सिद्ध ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए आगामी चुनावों में प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी का निशान ही है। सिद्ध ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के गत दिनों हुए श्रीडूंगरगढ़ दौरे की याद दिलवाते हुए कहा कि गत चुनावों में भी पार्टी प्रत्याशी जीत जाता तो निश्चित रूप से इस सरकार में श्रीडूंगरगढ़ में विकास के चरम पर होता। इस बार जनता अपने वोट का ठप्पा कांग्रेस पर ही लगावें और सभा से जीत का संकल्प लेकर ही घर जाएं।
सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले में पहुंचे पूनरासर, बना माहौल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधानसभा क्षेत्र के अनेक नेता व कार्यकर्ता सभा में भाग लेने के लिए आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां से गोदारा टीम ने कांग्रेस के झंडे गाड़ियों पर लगाए व पूर्व विधायक के साथ बड़ी संख्या में समर्थक यहां से गाड़ियों में पूनरासर पहुंचे। गांव पूनरासर के सरपंच प्रकाशनाथ सिद्ध ने टाइम्स को बताया कि पूर्व विधायक गाड़ियों के काफिले के साथ गांव में पहुंचे तो माहौल कांग्रेसमय बन गया। गांव के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के सभा की तैयारियों में अपना सहयोग दिया। गांव के पूर्व सरपंच डालूराम सिंवर, नेमाराम मेघवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता जीवनराम पारीक ने बताया कि गांव में कांग्रेसी विचारधारा के हर घर से कार्यकर्ता सभा में भाग लेने पहुंचे।
विशेष ज्योत के बाद मांगा इष्ट से आशीर्वाद, चढ़ाई सवामणी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यक्रम से पहले पूनरासर बालाजी महाराज मंदिर में विशेष ज्योत की गई एवं बाबा के धोक लगा कर मन्नतें मांगी गई। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से मंदिर परिसर में पहुंचे एवं ज्योत के बाद महाप्रसाद का भोग लगाया। यहां पुजारी रतनलाल बोथरा ने ज्योत करवाई एवं बाबा का आर्शीवाद गोदारा को दिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं को भी सवामणी का प्रसाद दिया गया।







