श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2021। सुबह 8 बजे से पहले ही व्यापारी बाजार में पहुंचने लगे है और दुकानें खुलने लगी है। शनिवार रात जारी गाइडलाइन आज सुबह से लागू हो गई है। रविवार का वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर सातों दिन बाजार 8 बजे तक खुलने की अनुमति जारी कर दी गई है। नाइट कर्फ्यू की समय सीमा को अब रात 11 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है, पहले ये 9 बजे से सांय 8 तक खुल सकेंगे। क्षेत्र में दुकानदार समय सीमा बढ़ाने की मांग भी कर रहें थे और अब लंबे समय से आज बाजार रविवार को खुलने से व्यापारी उत्साहित है। हालांकि सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए आगे भी सजग रहने और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बता देवें स्कूल कॉलेज, कोचिंग, लाइब्रेरी, रैली, मेलों पर अभी पाबंदी जारी रहेगी और ये पूर्ण बंद रहेंगे।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]