October 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों के अपार स्नेह एवं विश्वास के साथ टाइम्स हर दिन प्रगति कर रहा है और प्रगति का एक और सोपान आज 11 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ टाइमस के मोबाईल एप के रूप में है। वर्तमान में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठक 300 से ज्यादा वाटसएप ग्रुपों, फेसबुक, टेलिग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से टाइम्स के साथ जुडे हुए। यह एप डाउनलोड करने के बाद सभी पाठक टाइम्स से सीधे जूड पाएंगें एवं खबरों के प्रकाशन के साथ ही अपडेट हो पाएंगें। अभी सभी ग्रुपों में वायरल होने के दौरान टाइम्स के पाठकों तक टाइम्स में खबर प्रकाशन के बाद भी 15 मिनिट से 30 मिनिट के अंतराल से पहुंच पा रही है। एप डाउनलोड़ करने से यह बीच का समय नहीं लगेगा एवं टाइम्स के सभी पाठक पल पल की अपडेट से रूबरू रह पाएंगें। टाइम्स के एप का लोकार्पण आज अभी टाइम्स स्टूडियो में औपचारिक कार्यक्रम के साथ होगा। आप सभी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर इस कार्यक्रम को लाईव देख सकतें है। श्रीडूंगरगढ़ की राजनैतिक, साहित्यिक एवं सेवा की विभूतियां इस मोबाईल एप का लोकार्पण कर रही है। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, समाजसेवी ओमप्रकाश राठी एवं साहित्यिक विभूती और दैनिक भास्कर बीकानेर के सलाहकार संपादक मधु आचार्य को एक साथ एक मंच पर आप सभी अभी लाईव देख सकतें है। आप सभी टाइम्स के फेसबुक पेज facebook.com/sridungarghttps://www.arhtime/videos/1742192749306620/ पर अभी लाईव देखें लाईक करें, फोलो करें एवं इस कार्यक्रम के साथ जुडें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!