मॉबलीचिंग में मारे गये युवक के लिए न्याय मांगा




श्रीडूंगरगढ टाइम्स 28 जून 2019। झारखंड में भीड़ द्वारा चोर की पीट पीट कर हत्या की घटना के विरोध में शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ के गाँधी पार्क से मुख्य बाजार में होते हुए एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली। रैली में बड़ी में संख्या में युवाओं ने भाग लिया व प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति, जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को दिया। रैली में क्षेत्र के रोशन अली छिंपा, जाकिर कलाल, अकबर तंवर, असगर अली, विकास आदि लोगों ने कार्यवाही की मांग करते हुए घटना में मृतक तबरेज के लिए न्याय मांगा। ज्ञात रहे झारखंड में गत रविवार को मॉबलीचिंग का शिकार 22 बर्षीय युवक की मृत्यु के विरोध में पूरे देश में धरने, प्रदर्शन, व रैलियां निकाली जा रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के गांधी पार्क से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तक रैली निकालते युवा।