उठाईगिरे सक्रिय, दवाई ले रहें जीएसएस कार्मिक का फोन किया पार, आप भी करें मदद।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोर उच्चकों की नापाक हरकतें बढ़ रही है जिससे आम नागरिक बुरी तरह से परेशान हो रहें है। हेमासर जीएसएस पर कार्यरत कार्मिक नारायण प्रसाद शर्मा गंभीर रूप से बीमार है और वे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचे। अस्पताल से वे करीब सवा चार बजे दवाई लेने मोहन मेडिकल स्टोर पर गए। शर्मा ने दवाई के रूपए देने के लिए जेब में हाथ डाला और हाथ में पकड़ा फोन काउंटर पर रखा। तभी दो युवकों ने उनका फोन वहां से उठाया और चलते बने। युवकों ने फोन को ऑफ कर दिया है और शर्मा बुरी तरह से परेशान हो रहें है। उन्होंने बताया कि जीएसएस कर्मी होने के कारण उनके पास अनेक फोन आते है तथा आज कई उपभोक्ता परेशान होंगे। शर्मा ने आप सभी पाठकों व नागरिकों से दोनों युवकों की पहचान करने व फोन दिलवाने में मदद करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पहचान बताने वालों की पहचान व नाम गुप्त रखा जाएगा और नागरिक इन युवकों के बारे में कोई भी जानकारी होने पर 8696527090 या श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को सूचित कर सकते है।