श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2023। गुरूवार को 132 केवी जीएसएस पर सुबह करीब दो घंटे बंद की खबर के बाद विभाग से एक ओर शटडाउन की खबर आई है जिससे 15 गांवो में बिजली आपूर्ति बाधित होगी। कल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक करीब चार घंटे 132 केवी जीएसएस मोमासर रखरखाव कार्यों हेतु बंद किया जाएगा। इससे जुड़े सभी गांव व कृषि फीडरों की आपूर्ति बंद रहेगी। बता देवें इससे गांव मोमासर, सत्तासर, धीरदेसर पुरोहितान, सुरजनसर, उदासर चारणान, लिखमादेसर, कुंतासर, आड़सर, लालासर, उदरासर, जालबसर, बीरमसर, लाखनसर, लाधड़िया, भादासर की विद्युत आपूर्ति भी बाधित होगी।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]