थम गया नेशनल हाइवे, दोनों ओर वाहनों की लगी कतारें, पहुंची पुलिस, जाने क्यों..?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2023। अभी अभी श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर स्थित बड़े जीएसएस के पास हाइवे थम सा गया और बड़ी संख्या में यहां वाहनों की कतारें लग गई। सड़क पर 11 हजार केवी का तार टूट कर गिर गया व गनिमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। तार के दोनों ओर वाहन ही वाहन खड़े हो गए व मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। इस दौरान करीब 20 मिनट तक वाहन खड़े रहें। जीएसएस कार्मिकों ने बिजली बंद कर तार वहां से हटाएं तभी यातायात सुचारू हो सका। मौके पर उपस्थित युवा संतोष सारण ने पाठकों के लिए ये फोटो भेजें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हाइवे पर गिरा हाई वोल्टेज का तार तो थम गया यातायात।