May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2022। श्रीडूंगरगढ़ बीदासर मार्ग पर बना रेलवे फाटक केवल श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के 40 गांव ही नहीं बल्कि मेडिकल इमरजेंसी में चूरू जिला क्षेत्र से बीकानेर जाने वाले मरीजों के लिए भी जान पर जोखिम नहीं जख्म बन गया है। करीब डेढ़ घण्टे का जाम पांच मिनट पहले खुल गया है। यहां एक एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही, ये लाडनू से बीकानेर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एम्बुलेंस में श्वास रोगी था जो बुरी तरह परेशान हो रहा था और उसके साथ का युवक रो-रो कर मदद की गुहार लगा रहा था। यहां खड़े कुछ युवाओं ने टूटे हुए फाटक को ऊपर उठाया और एम्बुलेंस को निकाला। इसी के साथ अन्य वाहन भी पीछे पीछे निकल रहें है। हालांकि रेलवे की लापरवाही पर नागरिकों ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि फाटक को ढंग से ठीक नहीं किया गया है और ये टूटा हुआ फाटक का पाइप कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। बता देवें इस फाटक के कारण रोजाना हजारों की संख्या में किसान, मरीज, ग्रामीण, यात्री परेशानी भोग रहें है। यहां ओवर ब्रिज बनाने की मांग कई संगठन व कई गांवो के सैंकड़ो जागरूक युवा कर रहें है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त प्रामाणिक व विश्वसनीय समाचारों के लिए क्षेत्र के एकमात्र न्यूज ग्रुप श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जुड़े और अपडेट रहें हर खबर से। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्वास रोगी को बीकानेर ले जाया जा रहा था और जाम में फंसी रही एम्बुलेंस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जाम में फंसे रोते बिलखते परिजनों के साथ हॉर्न पर हॉर्न देती एम्बुलेंस मेडिकल इमरजेंसी बता रही थी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने आगे बढ़ कर एम्बुलेंस को निकालने में मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!