April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2022। गर्मी बढ़ने के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के खेतों में, ढाणियों में आग लगने के हादसे बढ़ने लगे है। गत चार दिन में छह आग लगने के हादसे हो गए है। गुरूवार दोपहर क्षेत्र के गांव कल्याणसर में लगी आग ने एक दर्जन से अधिक जानें लील ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कल्याणसर निवासी कोजाराम पुत्र मालाराम गोदारा अपने खेत में ढाणी बना कर रहता है एवं गुरूवार को सभी परिजन गांव आए हुए थे। खेत में उसकी प्रसूता बेटी अकेली थी एवं दोपहर करीब 12.50 बजे अज्ञात कारणों से वहां झोंपडों में आग लग गई। कोजाराम पशुपालक भी था एवं उसके पास तीन बड़ी छानो में छोटे बड़े 25 से अधिक पशु थे जिनमें से 18 पशुओं के जिंदा जलने की सूचना आ रही है। कोजाराम के चाचा रामप्रताप गोदारा ने बताया कि आग में दो दुधारू भैंस, दो गाय, चार गर्भवती भैंसे, चार छोटी गाएं, छह भेड़ों के बच्चे जिंदा जल गए। इनके अलावा छह अन्य पशु गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार करने का प्रयास किया जा रहा है। इन पशुओं के अलावा करीब दो सौ क्विंटल चारा, कई क्विंटल गोटा, बाजरी, ग्वार, मोठ व अन्य अनाज, बिस्तर, घरेलू विद्युत उपकरण सहित समस्त घरेलू सामान जल कर खाख हो गए है। यह खेत कल्याणसर से बापेऊ जाने वाले रास्ते पर स्थित था एवं इस कारण आग लगी देख सड़क से गुजर रहे एम्बुलेंस चालक भागसिंह सहित बड़ी संख्या में लोग आग बुझाने खेत में पहुंच गए। आस पास के खेतों से, गांव से भी सैंकडों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचें एवं कृषि कनेक्शन की विद्युत सप्लाई शुरू करवा कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक देरी हो गई और 18 जानें, अनाज, चारा, सामान सब कुछ आग में जल कर स्वाहा हो गया है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त प्रामाणिक व विश्वसनीय समाचारों के लिए क्षेत्र के एकमात्र न्यूज ग्रुप श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जुड़े और अपडेट रहें हर खबर से। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भीषण आगजनी में किसान के डेढ़ दर्जन पशु जिंदा जल कर खाख हो गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान के 25 पशुओं में 6 जिंदा बचे है जो बुरी तरह झुलस गए है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जो पशु बचे है उनकी हालत भी गम्भीर है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान परिवार को लाखों का नुकसान हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 100 से अधिक ग्रामीण पहुंचे मौके पर और आग पर काबू पाने में मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!