बैठक में जनप्रतिनिधि ओर विभागीय अधिकारी हुए आमने सामने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 दिसम्बर 2019। पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक अभी अभी प्रधान मघाराम की अध्यक्षता में प्रारम्भ हो गयी है। बैठक प्रारम्भ होते ही गत बैठक के प्रस्ताव पर चर्चा में ही अधिकारी और जनप्रतिनिधि आमने सामने हो गए व जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समिति की बैठक में लिए प्रस्ताव को गम्भीरता से नही लेने पर रोष जताया। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी। बैठक में विधायक गिरधारीलाल महिया, उपप्रधान केसराराम गोदरा, जिला परिषद सदस्य हरिराम बाना सहित पंचायत समिति सदस्य, व सरपंचों ने बैठक में भाग लिया है। वही उपखंड अधिकारी, तहसीलदार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे हैं