April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट के एनालिसिस के रूप में टाइम्स के पाठकों के लिए अलग अलग सरल व्याख्या प्रस्तुत की जा रही है। इस खबर के प्रथम भाग में पाठकों के समक्ष सीए रवि शर्मा ने टैक्स सबंधी जानकारियां, दूसरे भाग में वित्तीय सलाहकार मघाराम सुथार ने आम लोगो के लिए किए गए फंड मैनेजमेंट की जानकारी दी थी और इस तीसरे भाग में पत्रकार अनिल धायल द्वारा बजट में रेलवे, सेना, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों पर किये गए फोकस को स्प्ष्ट किया है। इन क्षेत्रों में जमकर पैसा खर्च करने का प्रावधान किया गया है ओर ये घोषणाएं सही तरीके से लागू हुई तो यह बजट इन क्षेत्रों के लिए कायाकल्प करने वाला साबित होगा।
रेलवे
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस बजट में रेलवे को 2023-24 में कुल 2.4 लाख करोड़ रुपये फंड आवंटित करने का एलान किया गया है जो कि अब तक के बजट में सबसे अधिक है। अगर पिछले साल से तुलना की जाए तो यह 100 करोड़ अधिक है क्योंकि 2022 में 1.40 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इसके अलावा अगर 2013-14 से तुलना की जाए तो ये बजट लगभग 9 गुना ज्यादा है
रक्षा क्षेत्र
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पिछले साल की तुलना में ‘रक्षा क्षेत्र’ को भी सौगात देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा क्षेत्र को 2023-24 में कुल 5.94 लाख करोड़ रुपये फंड आवंटित करने का एलान किया वहीं 2022 में 5.25 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। यानी कि 2023 में साल 2022 की तुलना में .069 लाख करोड़ रुपये अधिक आवंटित किए गए। सैन्य खर्च को कम करने के लिए लागू की गई अग्निवीर योजना के बाद भी यह बढाया हुए मद सैन्य साजो सामान खरीद करने पर खर्च होगा।
शिक्षा
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 2023 के आम बजट में शिक्षा के क्षेत्र में इस बार कई नए प्रावधान करते हुए शिक्षा के लिए 1,12, 899 करोड़ रुपए आवंटित किये गए हैं। बता दें कि पिछले साल के बजट 2022 में शिक्षा के लिए कुल 1,04,278 करोड़ रुपये आवंटित किये गए थे। युवाओं के लिए डिजिटल ईलाईब्रेरी एवं कौशल विकास के चतुर्थ चरण की घोषणा भी युवाओं व विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है।
खेल
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस बजट में पहली बार खेलों के लिए अलग से महत्व दिया गया है। युवाओं का खेलों में रुझान बढ़ाने व खेलों की स्थिति मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने युवा और खेल मामलों के मंत्रालय के लिए 3397.32 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जो पिछले साल के बजट से 723.97 करोड़ रुपये ज्यादा है।
स्वास्थ्य क्षेत्र
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देश मे स्वास्थ्य क्षेत्र में कई नए आयामों को छूने के प्रयासों के अंतर्गत पिछले साल की तुलना में इस बार बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2023-24 में 88,956 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। पिछले बजट के मुकाबले इसमें 2350 करोड़ रुपए यानी कि 2.71 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!