April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अप्रेल 2020। आज जयपुर में एक पुलिस कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में भी कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा पर प्रशासन की नजर गयी है। आज क्षेत्र में बनाये 58 आइसोलेशन सेंटर तक उपखंड अधिकारी स्वयं पहुंच कर ड्यूटी कर रहें कार्मिको का हौसला बढ़ाया। उपखंड अधिकारी दानदाता के सहयोग से मंगवाए सेनेटाइजर व मास्क सभी सेंटरो पर कार्यरत कार्मिकों को दे रहें है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने आईसोलेशन सेंटर पर नियुक्त किए गए शिक्षकों, पटवारियों, ग्राम विकास अधिकारियों सहित पुलिस जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी निष्ठा से ड्यूटी कर रहें है इसलिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें आप पर गर्व है व आपके स्वास्थ्य की चिंता भी है। न्यौल सभी सेंटरों पर पहुंच रहे है एवं इन पर कार्यरत करीब 400 कार्मिकों को सैनेटाईजर का वितरण कर रहे है। न्यौल ने कहा कि सभी कार्मिक पूरे सर्मपण से अपनी डयूटी दे रहे है एवं ऐसे में इनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी है।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। कोरोना वॉरियर्स को सेनेटाइजर देते हुए उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!