राजस्थान में लोकडाउन 1 मई तक, मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में लिया गया निर्णय।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अप्रेल 2020। उड़ीसा, पंजाब के बाद अब राजस्थान में लॉक डाउन बढ़ाया जा रहा है। 14 अप्रेल की जगह अब लॉक डाउन 1 मई तक रहेगा। मुख्यमंत्री आवास पर चल रही बैठक में ये फैसला ले लिया गया है। कल प्रधानमंत्री की VC के बाद इसकी घोषणा की जाएगी।
अलबत्ता कुछ व्यावहारिक मामलों में जरूर कुछ छूटें दी जाएगी। राजस्थान में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे रोकथाम के लिए लॉक डाउन 1 मई तक किया गया है। औपचारिक घोषणा कल कर दी जाएगी।