May 21, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मार्च 2023। बीदासर मार्ग पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर धरने पर बैठे संघर्ष समिति के सदस्यों ने होली भी धरना स्थल पर ही मनाई। धरनार्थी त्योहार पर भी घर नहीं गए और अनशन भी जारी रखा। सोमवार को अनशन पर मोहनलाल भादू तथा रामेश्वरलाल चोटिया बैठे। मंगलवार को भी धरनास्थल पर समिति सदस्य मौजूद रहें और चोटिया ने अनशन किया। आज धरना स्थल पर क्रमिक अनशन की कड़ी में अमरसिंह राठौड़ व चेतनराम मेघवाल भूखे रहें। भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि पूरे अंचल में खेतों में फसल कटाई का समय चल रहा है और ऐसे में किसान अपने कृषि कर्म में व्यस्त है। किसान हित में समिति ने निर्णय लेते हुए आगामी 10 मार्च को प्रस्तावित विशाल प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। जाखड़ ने कहा कि धरना ओवरब्रिज की घोषणा नहीं होने तक जारी रहेगा और समय समय पर विरोध प्रदर्शन की रणनीति भी बनाई जाएगी। उन्होनें कहा कि लोकतंत्र में सरकार जनहित में कार्य करती है परंतु राज्य सरकार के संवेदनहीन रवैये की वजह से धरणार्थियों को होली भी धरना स्थल पर मनानी पड़ी है। जाखड़ की अगुवाई में आज इंदपालसर हीरावतान के लोग धरने पर बैठे और समिति संरक्षक श्यामसुंदर आर्य, रामकिशन गावड़िया, मामराज सेरडिया, रूपाराम जाखड़, करनाराम नाई, गोपालाराम नाई, हरचंदराम जाखड़, खिंयाराम जाखड़, श्रवणसिंह शेखावत, हीराराम जाखड़, श्रवणराम छरंग व पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गोदारा, विवेक माचरा, भागीरथ जाखड़, नानूराम जाखड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धरना स्थल पर आज समिति सदस्यों ने 10 मार्च का प्रदर्शन स्थगित किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!