May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 फरवरी 2022। बजट सत्र से लौटने पर आज विधायक गिरधारी लाल महिया की मौज में उनके समर्थक झूमते नजर आए। गांवो में जगह जगह महिया का स्वागत किया गया व सूडसर-टेऊ में गाड़ियों का रोड शो निकला गया। सूडसर व दुलचासर में पटाखे फोड़े गए व फूल बरसाए गए। सूडसर को उपतहसील बनाने व दुलचासर में पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत की बजट घोषणा के बाद महिया समर्थक इसे अपनी बड़ी जीत मान रहें है। स्वागत के दौरान महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की हर समस्या को सड़क से उठा कर विधानसभा तक पहुंचाने का कार्य कर्तव्यपरायणता के साथ करूंगा और जनता के एक एक वोट की कीमत श्रीडूंगरगढ़ की मिट्टी को अदा करूंगा। उन्होंने कहा कि गांवों की विभिन्न मांगे राज्य सरकार से पूरी करवाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। गांव कीतासर, बिग्गा, बिग्गाबास रामसरा, सातलेरां, विधायक लोक सेवा केंद्र, श्रीडूंगरगढ़, बेनीसर, लखासर, जोधासर, झंझेऊ, सेरूणा, देराजसर, गोपालसर, दुलचासर, टेऊ व सूडसर में विधायक को फूल मालाओं से लाद दिया गया। ग्रामीणों ने महिया के साथ आए अतिथियों का भी स्वागत किया व विधायक ने क्षेत्र वासियों का आभार जताया। स्वागत समारोहों व रोड शॉ के दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तेदी से तैनात रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिया का भव्य स्वागत किया गया सूडसर में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कई जगहों पर सभाओं का आयोजन हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिया को ग्रामीणों ने पहनाई फूलमालाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में गाड़ियां शामिल हुई महिया के रोड शो में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांवो में सभाओं को सम्बोधित करते हुए विधायक ने विकास में कसर नहीं छोड़ने की बात कही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांवो में जगह जगह स्वागत किया गया, महिया समर्थक उत्साहित नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!