May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 मार्च 2023। भारती निकेतन की जूनियर शाखा के नन्हें मुन्ने बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर नागरिकों को फास्ट फूड के खतरे बताते हुए अच्छे खान पान की सलाह दी। बच्चों ने कस्बे की गलियों में स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान फास्ट फूड के कारण होने वाली गंभीर बीमारियों के चित्र हाथ में लेकर दिखाए व संतुलित वजन रखकर मोटापे की समस्या पर नियंत्रण की प्रेरणा दी। नागरिकों ने नन्हें मुन्नों की सराहना करते हुए भोजन में संयम अपनाने की बात कही। रैली आयोजक टिना सारस्वत सहित प्रिया बोहरा, नीलम आसोपा, प्रिती सिगलीकर, सहित पूरे स्टाफ ने आयोजन में अपना सहयोग दिया।

प्रियंका लेघा का किया सम्मान, श्रेष्ठ प्रदर्शन की दी प्रेरणा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका लेघा का सॉफ्टबॉल ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय टीम में चयन होने पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा आज लेघा का सम्मान किया गया। समिति के सचिव श्याम महर्षि ने कहा कि खेल विद्यार्थियों की दिनचर्या में शामिल होना चाहिए। जिससे शिक्षा के साथ साथ  विद्यार्थी का मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम हो सके। उपसचिव रामचंद्र राठी व प्राचार्य डॉ.शशि शेखर रंगा ने आगे भी खेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा दी। खेल प्रभारी मुकेश जांगिड़ ने बताया कि  प्रियंका लेघा आगामी मैच में विश्वविद्यालय की टीम से चंडीगढ में खेलेंगी। इस दौरान व्याख्याता विनोद सुथार, डॉ.सारिका रंगा, राजेश मीणा, प्रभुदयाल बामणियां, अमित कुमार, सोमनाथ, सुनील आचार्य,सुशील सुथार, मुकेश सैनी, दीनदयाल नाई सहित महाविद्यालय स्टाफ व अनेक विद्यार्थी मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नन्हें मुन्नों ने निकाली स्वास्थ्य जागरूकता रैली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रियंका लेघा का किया सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!