May 20, 2024

श्रीडूँगरगढ टाइम्स 31 अक्टूबर 2020। रविवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ वासियों के लिए एक गौरवशाली खबर है कि साहित्य के क्षेत्र में राजस्थान का प्रतिष्ठित पुरस्कार “कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान” इस वर्ष श्रीडूंगरगढ़ की “राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति” को दिये जाने की घोषणा की गई है। मरुदेश संस्थान सुजानगढ़ द्वारा दिये जाने वाला ये सम्मान मातृभाषा संवर्द्धन के लिए विशेष योगदान देने वाली संस्था को दिया जाता है। मरुदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने बताया कि यह सम्मान उन संस्थाओं, संगठनों और प्रतिष्ठानों को दिया जाता है जो मातृभाषा राजस्थानी के प्रचार प्रसार हेतु निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे है। राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति विगत साठ बरसों से निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर मातृभाषा और राष्ट्र भाषा को बढ़ावा देने में योगदान दे रही है। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षाविद डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्र ने बताया कि साहित्य मनीषी कन्हैया लाल सेठिया की बारहवीं पुण्य तिथि पर जिला कलक्टर नागौर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में आगामी ग्यारह नवम्बर को प्रातः ग्यारह बजे सेठ सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, जसवन्तगढ़ में आयोजित एक समारोह में यह सम्मान दिया जायेगा। इस सम्मान के अंतर्गत मान पत्र, प्रतीक चिन्ह, शाॅल, पुष्पहार व साहित्य भेंट किया जायेगा। कोरोना एडवाइजरी की पूर्ण पालना में आयोजित इस समारोह में समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षि, उपाध्यक्ष डॉ. मदन सैनी ,मंत्री रवि पुरोहित, संयुक्त मंत्री विजय महर्षि सहित आमंत्रित साहित्यकार व गणमान्यजन भाग लेंगे। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संस्था के सचिव कमलनयन तोषनीवाल, किशोर सैन, सुमनेश शर्मा, रतनलाल सैन आदि जुटे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!