May 14, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अक्टूबर 2020। पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा खेमे में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। सामान्यत: हर बार सरपंच के साथ में ही पंचायत चुनाव होने के कारण इन चुनावों का खर्चा सरपंच दावेदार ही वहन करते थे लेकिन इस बार अलग से चुनाव होने के कारण माना जा रहा था कि सभी दलों को अपने प्रत्याशी ढूंढने में समस्याएं आएगी। लेकिन इस धारणा के विपरीत भाजपा द्वारा क्षेत्र की 21 पंचायत समिति व 4 जिला परिषद सीटों के लिए आवेदन मांगें गए तो पहले दिन ही बम्पर आवेदन हुए है। भाजपा देहात जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों से आवेदन मांगें गए थे एवं क्षेत्र की 21 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 86 व 4 जिला परिषद सदस्यों के लिए 26 आवेदन प्राप्त हुए है। आवेदन प्रक्रिया के तहत इच्छुक पार्टी कार्यकर्ता रविवार को भी अपने अपने मंडल अध्यक्षों को व श्रीडूंगरगढ़ पार्टी कार्यालय में अपने आवेदन जमा करवा सकेगें। पहले दिन बड़ी संख्या में आवेदन आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है एवं स्थानीय नेता यह उत्साह पार्टी के पक्ष में बन रही लहर के रूप में मान रहे है।
इन्होने किया संबोधित, किया जीतने का आह्वान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अक्टूबर 2020। शनिवार को भाजपा द्वारा पंचायत समिति चुनावों के आवेदन लेने से पहले पार्टी के दिग्गज नेताओं ने कार्यकर्ताओं एवं चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भाजपा के जिला संयोजक रामगोपाल सुथार, जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध, पूर्व चेयरमेन रामेश्वरलाल पारीक, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिव कुमार स्वामी, जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत, जिला मंत्री रामनिवास महिया, अगरसिंह पड़िहार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धुडाराम डेलू, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, भादरनाथ सिद्ध, देहात मण्डल अध्यक्ष जगदीश स्वामी, महामंत्री जगदीश पारीक, मोहननाथ सिद्ध, मोमासर मण्डल से अध्यक्ष गंगाधर शर्मा, महामंत्री महेंद्र सिंह, नरेश मोट, प्रेम नायक, बापेऊ मण्डल से अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा, महामंत्री शुभकरण बिश्नोई आदि ने संबोधित किया एवं पार्टी के पक्ष में माहौल को मतदान तक पहुंचाने एवं पार्टी के झंडे को बुलंद करने का आह्वान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा कार्यालय में बम्पर आवेदन आने से पार्टी में उत्साह का माहौल नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!