भारती निकेतन महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षाएं 22 और 24 को।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2023। स्थानीय भारती निकेतन महाविद्यालय में आगामी 22 और 24 मार्च को भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। महाविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बीए प्रथम वर्ष के सभी रेगुलर और नान रेगुलर विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 22 मार्च को होगी एवं बीए द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के रेगुलर और नान रेगुलर विद्यार्थियों विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 24 मार्च को होगी। दोनों दिन सुबह 11.30 बजे परीक्षा शुरू हो जाएगी एवं परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को अपना आधार कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य होगा