



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2023। क्षेत्र के गांव बिग्गा के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी एवं आभार के भाव देखें गए। गांव बिग्गा के किशनाराम दिनोदिया के पुत्र जगदीश प्रसाद एवं कुंभाराम दिनोदिया द्वारा अपनी मां तीजादेवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में गांव के रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर लगवाया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ ग्रामीण दयानंद सारण, किशनाराम, जगदीश तावणियां आदि ने गांव की तरफ से एवं रेलवे स्टेशन स्टाफ द्वारा आभार जताया गया। अब गर्मी के मौसम में गांव के रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले ग्रामीणों को इस वाटर कूलर से खासी राहत मिलेगी ।
