



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2023। मार्च माह के अंतिम रविवार को जब कस्बे के समस्त बाजार का अवकाश रहेगा तब शूटिंग वालीवाल के नेशनल प्लेयर श्रीडूंगरगढ़ में अपना दमदम दिखाएगें। कस्बे की खेल संस्था हनुमान क्लब द्वारा आगामी 25 और 26 मार्च को शूटिंग वालीवाल का महासंग्राम आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता संयोजक शंकरनाथ कलवाणियां एवं सीताराम पारीक ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन 25 मार्च को बीकानेर संभाग की टीमों के आपस में मैच होगें एवं इन मैचों में से खिलाडियों को आपस में मिला कर अधिकतम दो टीमों का गठन किया जाएगा। इसके बाद माह के अंतिम रविवार 26 मार्च को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित राजस्थान की प्रमुख टीमें श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी एवं शाम 3 बजे से नेशनल लेवल मैच शुरू होगें। प्रतियोगिता में सभी मैच नाकआऊट होगें एवं नेशनल लेवल के खिलाडियों की धूंआधार शूटिंग देखने को मिलेगी। प्रतियोगिता के लिए आर्थिक सहयोग दिवंगत हाजन सईदन एवं हाजी नजीर बहेलिया की याद में खेल प्रेमी सलीम बहेलिया द्वारा किया गया है।