May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2023। आज ईद उल अजहा के मौके पर सैंकड़ो नागरिक ईदगाह में नमाज अदा करने गए और एकमात्र मुख्य मार्ग में भरे गंदे पानी से नागरिक खासा परेशान हुए। एसबीआई बैंक के ग्राहक, राजकीय अस्पताल के मरीज व चिकित्साकर्मी ओवर फ्लो चैंबर के कारण गंदे पानी से भरी मुख्य गली से त्रस्त है। गलियों में सफाई नहीं होने और कचरा संग्रहण गाड़ी नहीं आने की शिकायतें प्राय हर वार्ड से आ रही है। ऐसे में आमजन कस्बे की चरमराई सफाई व्यवस्था से परेशान हो गया। रोष जताते हुए नागरिक सफाई बजट पर चर्चा करते हुए पालिका की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहें है। आज मुस्लिम समुदाय के ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष सलीम छिंपा, सदर कमेटी के अध्यक्ष सलीम चौहान ने खासी नाराजगी जताई। मामले में समाज के जागरूक युवा असगर भाटी, अबू साहिल भुट्टा, ताहिर काजी, आमीन बल्खी, फिरोज चेजारा, अल्ताफ ने पालिका के खिलाफ नाराजगी जताई। वहीं अस्पताल रोड पर सफाई करवाने की मांग करते हुए यहां व्यापारी आदिल चौपदार ने नाराजगी प्रकट की। आप भी नीचे दिए गए पोल पर अपनी राय जरूर व्यक्त करें।

प्रश्न:- शहर के प्राय: सभी वार्डों सहित मुख्य बाजार में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
1- नगरपालिका जानबुझकर सफाई नहीं करवाती।
2- लापरवाह पालिका सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रही है।
3- सफाई होती है परंतु संसाधन अपर्याप्त है।
4- नागरिक सफाई व्यवस्था में योगदान नहीं देते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!