श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 नवंबर 2024। पुलिस ने रविवार को अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 6 जनों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने पहुंचाया। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एसआई मलकीत सिंह ने रविवार को शाम 4.30 बजे शांति भंग के आरोप में चार जनों को गिरफ्तार किया। सिंह ने पातलीसर बड़ा निवासी 55 वर्षीय मदनसिंह राजपुरोहित, 25 भानीराम राजपुरोहित, प्रताप बस्ती श्रीडूंगरगढ़ निवासी 30 वर्षीय राजूराम व 29 वर्षीय ईस्माइल काजी को उत्पात मचाने पर गिरफ्तार किया। इसी थाने के एसआई धर्मपाल ने कालूबास निवासी 35 वर्षीय सुशील कुमार सांसी को उत्पात मचाने पर गिरफ्तारक र हवालात में बंद किया। सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल महेश कुमार सहित कांस्टेबल मनमोहनसिंह, सुमन, सुरेंद्र व श्यामलाल के साथ हाइवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान सेरूणा स्टैंड की ओर से थाने के सामने तेज आवाज में डेक बजाते हुए एक ट्रेक्टर चालक 40 वर्षीय करमीसर निवासी ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार कर डेक जब्त कर ध्वनि प्रदूषण के आरोप में मामला दर्ज किया। मामले की जांच एएसआई राजकुमार करेंगे।