कालू रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़क सीमा में आने वाले मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू, पढें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 नवबंर 2024। सोमवार सुबह कालू रोड के निर्माण कार्य को गति देते हुए पीडब्ल्यूडी ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। यहां सड़क सीमा में आने वाले मकानों को तोड़ा जा रहा है। दीपावली से पूर्व सड़क सीमा में आने वाले मकान धारकों को नोटिस दिए गए व उनकी सहमति से मकान तोड़कर सड़क का निर्माण कार्य पूरा शीघ्र पूरा किया जाएगा। बता देवें आमजन व ग्रामीण बुरी तरह से परेशान थे और लगातार इस सड़क का कार्य पूर्ण करवाने की मांग कर रहें थे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सड़क सीमा में आने वाले मकानों पर चला बुलडोजर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। परिवारों को नोटिस देकर की कार्रवाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दीपावली से पूर्व दिया नोटिस।